25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नये कोरोना के मामले, 403 और मरीजों की मौत

Coronavirus Updates - स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई है जो कि पिछले 152 दिन में सबसे कम है.

Coronavirus Updates: भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए और कोरोना के इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को सुबह बताया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,24,234 हो गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 403 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,34,367 पर पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई है जो कि पिछले 152 दिन में सबसे कम है. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.57 प्रतिशत हो गई है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 7,942 की गिरावट देखी गई है.

इधर शनिवार को 15,85,681 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 50,62,56,239 हो गई है. दैनिक संक्रमण की दर 1.95 प्रतिशत दर्ज की गई है जो कि पिछले 27 दिन में तीन प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर दो प्रतिशत दर्ज की गई है. यह पिछले 58 दिन के दौरान तीन प्रतिशत से कम रही है.

Also Read: Corona का एक और स्वदेशी टीका तैयार, DNA आधारित वैक्सीन बनाने वाला भारत पहला देश बना, पीएम मोदी बोले…

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3,16,36,469 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं और मृतक दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत रविवार सुबह तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 58.14 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पिछले एक दिन में महामारी से हुई मौत में 145 महाराष्ट्र और 83 केरल में दर्ज हुई हैं.

अब तक देश में कोरोना संक्रमण से कुल 4,34,367 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें से महाराष्ट्र में 1,35,817, कर्नाटक में 37,123, तमिलनाडु में 34,686 दिल्ली में 25,079, उत्तर प्रदेश में 22,792, केरल में 19,428 और पश्चिम बंगाल में 18,356 मरीजों की मौत हुई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें