24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बूस्टर डोज के लिए आपको देने होंगे इतने पैसे, वैक्सीन लेने से पहले जान लें सारी बातें

Booster Dose: नयी कीमत निजी अस्पतालों में आपूर्ति की जानेवाली खुराकों पर ही लागू होंगी. वैक्सीन विनिर्माताओं ने सरकार के साथ चर्चा के बाद कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है. कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड व कोवैक्सीन) की एहतियाती खुराक की कीमत में कटौती करते हुए 225 रुपये प्रति खुराक करने की घोषणा की.

Corona Booster Dose : देश में कोरोना महामारी का खात्‍मा पूरी तरह से नहीं हुआ है. इस बीच 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों को 10 अप्रैल यानी आज से प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने की इजाजत मिल चुकी है. यानी अब सभी वयस्क लोग प्राइवेट सेंटर में जाकर बूस्टर डोज लगवाने में सक्षम हैं. इधर कोरोना वैक्सीन बनानेवाली कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया व भारत बायोटेक ने कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड व कोवैक्सीन) की एहतियाती खुराक की कीमत में कटौती करते हुए 225 रुपये प्रति खुराक करने की घोषणा की है.

वैक्सीनेशन सेंटर जानें से पहले जानें ये

नयी कीमतें निजी अस्पतालों में आपूर्ति की जानेवाली खुराकों पर ही लागू होंगी. वैक्सीन विनिर्माताओं ने सरकार के साथ चर्चा के बाद कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है. वहीं, केंद्र ने तय किया है कि निजी वैक्सीनेशन सेंटर इसके लिए 150 रुपये तक ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे. 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) रविवार से निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध होगी. दूसरी खुराक लेने की नौ महीने की अवधि पूरी करनेवाले बूस्टर डोज ले सकते हैं.

Also Read: Coronavirus Updates : कोरोना के बढ़ते केस ने फिर बढ़ाई टेंशन, इन राज्यों में अलर्ट
जानें ये खास बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि प्रशासन बूस्टर डोज उसी वैक्सीन की देगा, जो उसने पहले दो खुराकों में इस्तेमाल किया था यानी किसी व्यक्ति ने कोवैक्सीन की दोनों खुराकें ले रखी हैं, तो उन्हें बूस्टर डोज कोवैक्सीन का ही दिया जायेगा.

अलग से नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि एहतियाती खुराक के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होगा. सभी लाभार्थी ‘कोविन’ मंच पर पहले ही रजिस्टर्ड हैं. उन्होंने शनिवार को इसे लेकर राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य, अग्रिम मोर्चों के कर्मी व 60 वर्ष से अधिक आयुवाले सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पहले की तरह नि:शुल्क बूस्टर डोज ले सकेंगे. मंत्रालय ने 12 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने को कहा है.

एक नजर में ये भी जानें

-कोविड टीकाकरण. आज से 18+ वालों को बूस्टर डोज

-निजी अस्पतालों को 225 रुपये में वैक्सीन, सेवा शुल्क 150 रुपये तक

-पहले जिन्होंने वैक्‍सीन लगवाये, उन्हें ही मिलेगा बूस्टर डोज

-दूसरी डोज को लगे नौ महीने पूरे होने के बाद ही बूस्टर डोज

-60+ को पहले की तरह ही नि:शुल्क मिलता रहेगा बूस्टर डोज

-वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध होगा, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट व वॉक-इन रजिस्ट्रेशन

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें