Coronavirus outbreak updates: चीन में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के कहर बरपाने के बाद देश में भी सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद के दोनों सदनों में बयान दिया और सदन को आश्वस्त कराया कि सरकार इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.
मनसुख मांडविया ने लोकसभा में आज कहा कि कोरोना वायरस जिस तरह लगातार अपनी प्रकृति बदलता है और नये वैरिएंट से लोगों का सामना होता है, वह विश्व के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. चीन में कोरोना के नये वैरिएंट ने जिस तरह स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ाई है, उसपर हमारी नजर बनी हुई है.
We have also started the random RT-PCR sampling among passengers arriving at International airports in the country. We are committed to tackling the pandemic & are taking appropriate steps: Union Health minister Mansukh Mandaviya in LS pic.twitter.com/tOrehJtzO0
— ANI (@ANI) December 22, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस को लेकर विश्व में जो स्थिति है उसपर केंद्र सरकार लगातार नजर रख रही है. यह मामला सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा है इसलिए इसे लेकर जो भी चुनौतियां सामने आयेंगी उनका मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार तमाम जरूरी कदम उठा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्यों को संक्रमण के सभी मामलों में जीनोम सीक्वेंसिंग की सलाह दी जा रही है और क्रिसमस और नये साल को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी ओर से प्रयास कर रही है, राज्यों को भी कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए जागरूकता बढ़ानी चाहिए.
सरकार ने अभी अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध तो नहीं लगाया है, लेकिन विदेश से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच शुरू कर दी गयी है. सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और जो जरूरी होगा उसके अनुसार निर्देश जारी किये जायेंगे.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री ने कल कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है, इसलिए सतर्कता जरूरी है. उन्होंने अपील की कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगायें और कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन भी करें.
कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रधानमंत्री आज उच्चस्तरीय बैठक भी करने वाले हैं, संभव है कि उस बैठक के बाद कुछ और आदेश जारी किये जायें. कयास लगाये जा रहे हैं कि चीन आने-जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लग सकता है.