14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates: 24 घंटे में 86 हजार नये केस, देश में मरीजों की संख्या 55 लाख के करीब

coronavirus in india, bihar and jharkhand, latest updates :कोरोना कहर के बीच देशभर एक राहत भरी खबर है. पिछले सात दिनों से लगातार 90 हजार से अधिक नये केस आ रहे थे, जिसपर आज विराम लग गया है. पिछले 24 घंटे में 86 हजार नये मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 55 लाख के करीब पहुंच गया है.

Coronavirus news : कोरोना कहर के बीच देशभर एक राहत भरी खबर है. पिछले सात दिनों से लगातार 90 हजार से अधिक नये केस आ रहे थे, जिसपर आज विराम लग गया है. पिछले 24 घंटे में 86 हजार नये मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 55 लाख के करीब पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 86 हजार नये केस मिले हैं, जबकि 1130 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक करीब 88 हजार लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े दस लाख से घटकर दस लाख पर पहुंच गई है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICCR) ने रविवार को जानकारी दी कि देशभर में सीरो सर्वे का दूसरा चरण पूरा हो गया है और सर्वे का अंतिम एनालिसिस किया जा रहा है, इससे पहले सीरो सर्वे के नतीजों से तुलना की जा सकेगी. यह सीरो सर्वे 11 मई से लेकर 4 जून के बीच कराया गया. देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में 4,28,000 वयस्कों के सैंपल लिए गए.

बिहार में 91 फईसदी से अधिक रिकवरी- बिहार में कोरोना से रिकवरी दर 91.63 फीसदी पहुंच चुकी है जो राष्ट्रीय औसत से 13 फीसदी अधिक है. यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने दी. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1487 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 154443 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. विगत 24 घंटे में कोरोना के 1555 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना के 13234 एक्टिव मरीज हैं.

वहीं झारखंड में भी कोरोना वायरस कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में को कोरोना के 1222 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, 10 मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें जमशेदपुर, रांची व पश्चिम सिंहभूम से दो-दो तथा चतरा, धनबाद, लातेहार व रामगढ़ से एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है. अब तक कुल 615 मरीजों की मौत हो गयी है. साथ ही 1274 स्वस्थ हुए हैं.

Also Read: Coronavirus : कोरोना वायरस का संकट कब और कैसे ख़त्म होगा?

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें