coronavirus in india : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. 24 घंटे में तकरीबन 1 लाख नये केस आ चुके हैं. जो कि अब तक का रिकॉर्ड है. वहीं 1172 से अधिक मरीजों की मौत भी हुईं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में डेथ रेट 1.69 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना का सारा रिकॉर्ड टूट गया है. देश में करीब 1 लाख नये केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि भारत में 24 घंटे में 95000 से अधिक नये केस मिले हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 17 राज्यों में डेथ रेट 1% से भी कम है.
इधर, संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस भेदभाव और अन्य मानव अधिकारों के उल्लंघन को बढ़ाया है, जो आने वाले वक्त में संघर्ष को बढ़ावा दे सकते हैं.संरा के अधिकारियों ने आगे बताया कि कोरोना से आने वाले समय में लोग भूखमरी और गरीबी से अधिक प्रभावित होंगे.
झारखंड में बुधवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा. राज्य में 24 घंटे में 1325 कोरोना संक्रमण के नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,621 पहुंच गयी है. एक दिन में राज्य में 1229 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए है. इस तरह से राज्य में अब तक 40,591 लोगों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 511 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,519 हैं.
बता दें कि बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ कर अब 89.22% हो गया है. पिछले24 घंटे में 1 लाख 22 हजार 121 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें सिर्फ 1498 नये पॉजिटिव पाये गये. अब तब 44 लाख 50 हजार 714 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिसमें एक लाख 52 हजार 192 पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से एक लाख 35 हजार 791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra