Coronavirus in india : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 41 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 90 हजार अधिक केस सामने आए हैं. वहीं इस सप्ताह 10 हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 31 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,633 मामले सामने आए और 1,065 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 41,13,812 है जिसमें 8,62,320 सक्रिय मामले, 31,80,866 ठीक हुए मामले और 70,626 मौतें शामिल हैं.
ब्राजील को छोड़ा पीछे– कोरोना वायरस मरीजों की संख्या मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब अमेरिका के बाद दुनिया में मरीजों की संख्या मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं 60 लाख केस के साथ अमेरिका अभी भी नंबर वन पर है.
31 लाख से अधिक लोग ठीक– स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 70,072 मरीजों के ठीक होने के साथ देश में संक्रमण से उबर चुके मरीजों की संख्या 31,07,223 हो गयी है. इस तरह देश में स्वस्थ होने की दर 77.23 प्रतिशत हो गयी है. मंत्रालय ने कहा कि ‘जांच, संक्रमित का पता लगाने, उपचार’ की रणनीति से ये नतीजे हासिल हुए हैं. कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में 8,46,395 मरीजों का उपचार चल रहा है. जो कि कुल संक्रमितों का यह 21.04 प्रतिशत है. वहीं संक्रमण से 1089 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69,561 हो गयी है. मंंत्रालय ने आगे बताया कि देश में मृत्यु दर घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है.
Also Read: Coronavirus : झारखंड के इन 15 जिले में कोरोना से कम हुई है मौतें, ज्यादातर हुए हैं ठीक
Posted by : Avinish Kumar mishra