Coronavirus Updates : 24 घंटे में 86 हजार से अधिक नये केस, 1089 की मौत, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 लाख के पार

Coronavirus updates in india, bihar, jharkhand and delhi, corona latest news :देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक नये मरीज सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 86,432 मामले दर्ज किया गया है, जबकि 1,089 मरीजों की मौत हुई है. वहीं झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2020 12:09 PM

Coronavirus updates : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक नये मरीज सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 86,432 मामले दर्ज किया गया है, जबकि 1,089 मरीजों की मौत हुई है. वहीं झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,432 मामले सामने आए और 1,089 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40,23,179 है, जिसमें 8,46,395 सक्रिय मामले, 31,07,223 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 69,561 मौतें शामिल हैं.

राजधानी दिल्ली में डेथ रेट 0.5 प्रतिशत– दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में टेस्टिंग लगभग दोगुनी हो गई है, कल 37,000 टेस्ट हुए. पॉजिटिविटी रेट बढ़ नहीं रहा है, राष्ट्रीय औसत 7.5 प्रतिशत के करीब है और हमारा 8 प्रतिशत के करीब है. दिल्ली में मृत्यु दर 0.5 प्रतिशत है. राजधानी दिल्ली में अबतक 4500 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है.

2021 तक आएगा वैक्सीन- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने कहा कि वायरस से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन के अगले साल 2021 के मध्य तक व्यापक वैक्सीन की उम्मीद नहीं करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि वैक्सीन की प्रभावशीलता, सुरक्षा और उसके जांच के महत्व पर ज्यादा जोर देना चाहिए और मंजूरी देने की प्रक्रिया को ‘गंभीरता’ से लिए जाने की जरूरत है.

झारखंड में मरीजों की संख्या 48000 के पार– झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1537 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48,039 हो गयी है. तीन संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 447 हो गया है. 1157 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,549 हैं.

वहीं बिहार में अब तक 37 लाख 21 हजार 250 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें एक लाख 44 हजार 134 पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से एक लाख 26 हजार 411 स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1434 संक्रमित स्वस्थ हुए. शुक्रवार को रिकवरी रेट 87.70% रहा. इधर 13 और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. अब तक 741 की मौत हुई है.

Also Read: Coronavirus report : गांवों में सतर्कता से स्थिति सामान्य शहरों में लापरवाही से हालात बिगड़े

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version