coronavirus updates in india : भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 45 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में तकरीबन 97000 नये केस सामने आए हैं, जबकि 1201 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देशभर में अधिकतर बच्चे को उनके रिलेटिव से ही कोरोना फैलता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1209 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 96551 लोग संक्रमित हो गये हैं. इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 45 लाख को पार कर चुकी है. वहीं भारत के 17 राज्यों में एक फीसदी से भी कम डेथ रेट है.
इधर, बिट्स पिलानी, हैदराबाद के अनुसंधानकर्ताओं के दल ने खुलासा किया है कि अक्टूबर महीने में देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या अमेरिका समेत दुनिया भर में सर्वाधिक हो जाने की आशंका है. बिट्स पिलानी के हैदराबाद परिसर में ‘ऐप्लाइड मैथेमैटिक्स’ विभाग की डॉ. टीएसएल राधिका ने ‘पीटीआई’ को ई-मेल के जरिए बताया कि यह दल उन्नत सांख्यिकीय तकनीक के जरिए भारत में कोविड-19 वैश्विक महामारी संबंधी पूर्वानुमान जता रहा है. इस टीम का नेतृत्व भी राधिका कर रही हैं.
अबतक 532 की मौत– झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 961 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59040 हो गयी है. 15 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 532 हो गया है. राज्य में अब तक 43328 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15180 हैं
बिहार में रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब– बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के एक लाख पांच हजार 74 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1710 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब तक 46 लाख 67 हजार 987 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें एक लाख 55 हजार 445 पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से एक लाख 39 हजार 458 ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2187 स्वस्थ्य हुए. इसके साथ ही रिकवरी रेट और बढ़ कर 89.72% हो गया है. इधर 12 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 787 की मौत हो चुकी है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra