Coronavirus Updates : कोरोना से देशभर में 380 से अधिक डॉक्टरों की मौत ! मोदी सरकार के खिलाफ मेडिकल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा

Coronavirus news, online doctor, ima : देश में कोरोना वायरस का कहर लगाता जारी है. इस वायरस से अब तक 51 लाख से अधिक मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 82 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं देशभर में अब तक 380 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों की मौत से मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार पर हमला बोल दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2020 10:06 AM

Coronavirus news : देश में कोरोना वायरस का कहर लगाता जारी है. इस वायरस से अब तक 51 लाख से अधिक मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 82 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं देशभर में अब तक 380 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों की मौत से मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार पर हमला बोल दिया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार आईएमए ने कहा कि देशभर में अब तक 382 डॉक्टरों की कोरोना काल में मौत हो गई है. सरकार को इं सभी लोगों के बारे में देश को बताना चाहिए. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि कोरोना के वक्त पीएम ने डॉक्टरों को कोरोना वॉरियर की संज्ञा दी थी, लेकिन अब सरकार इन डॉक्टरों का नाम जारी नहीं कर रही है.

सरकार को अधिकार नहीं– इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि सरकार अगर डॉक्टरों की मौत की डेटा नहीं रखती है, तो उन्हें महामारी एक्ट लगाने का देशभर में कोई अधिकार नहीं है. सरकार को चाहिए कि सभी डॉक्टरों को शहीद का दर्जा दें.

मरीजों की संख्या 51 लाख के पार- भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 51 लाख के पार पहुंच गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 98 हजार नये केस सामने आए हैं, जबकि देश में अब तक 82 हजार मरीजों की मौत हो गई है. वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के करीब 3 करोड़ मरीज अब तक सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश मेंं कोरोना मरीजों की संख्या 51 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटा में 98 हजार नये केस सामने आए हैं. बता दें कि देश में अब तक वायरस से 82 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1132 मरीजों की मौत हो गई है.

70 फीसदी मौत अन्य बीमार के कारण- स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है.

Also Read: कोरोना को पछाड़ने में जुटा भागलपुर, रिकवरी रेट 90.09% पर पहुंचा

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version