Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 14,830 संक्रमित मिले, 36 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,830 नए मामले सामने आए है. वहीं 36 मरीजों की मौत हुई है. 18,159 मरीज ठीक होकर सकुशल अपने घर लौटे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 10:07 AM

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,830 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,20,451 पर पहुंच गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,50,877 से घटकर 1,47,512 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से 36 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,26,110 पर पहुंच गई है. वहीं, उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत हैं, जबकि कोविड-19 से उबरने वालों की दर 98.47 प्रतिशत है.

इतने लोग हुए संक्रमण मुक्त

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,365 की कमी आई. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.53 फीसदी दर्ज की गई. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,32,46,829 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है.


देश में कब कितने बढ़े कोरोना के मामले

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 202.5 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Also Read: Coronavirus Cases Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,866 नए मामले, 41 मरीजों की मौत
25 जनवरी को कोरोना के मामले 4 हजार हुए थे पार

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version