Coronavirus Updates: तीसरी लहर जल्द? पिछले 24 घंटे में कोरोना से 339 मरीजों की मौत,इन राज्यों में मामले बढ़े
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 2,740 ने मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 65,00,617 हो गई. इसके अलावा 27 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,38,169 तक पहुंच गई है.
Coronavirus Updates: देश में तीसरी लहर का खतरा अभी भी मंडरा रहा है. पिछले 24 घंटे में भारत में 25,404 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इसी दौरान 339 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 25,404 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,89,579 हो गई है. वहीं, 339 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,43,213 हो गई. देश में अभी 3,62,207 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
केरल की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,058 नये मामले आये हैं. इस दौरान 28,439 लोगों की रिकवरी हुईं और 99 लोगों की कोरोना से मौत हुई. यहां पॉजिटिविटी रेट 16.39% है.
इधर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है. प्रदेश में खासकर जबलपुर में पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. हमलोगों ने तय किया है कि किसी भी हालत में 26 सितंबर तक हर ज़िले में वैक्सीन की पहली डोज़ लगाकर कम से कम एक सुरक्षा चक्र प्रदान कर दें. सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को मध्य प्रदेश में 32 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जाएगी.
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 2,740 ने मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 65,00,617 हो गई. इसके अलावा 27 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,38,169 तक पहुंच गई है. पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 506 नए मामले सामने आए जबकि 587 लोग ठीक हुए. यहां कोरोना से और 10 मौत हुई है. बंगाल में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,096 है.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 673 नए मामले सामने आए. वहीं 1,074 लोगों की रिकवरी हुई और 13 मौतें हुईं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,241 है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत ने दुनिया के सामने कोरोना प्रबंधन का एक मॉडल प्रस्तुत किया. मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं कि भारत 75 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हो चुका है, प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश लगभग 9 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हुआ है.
India reports 25,404 new #COVID19 cases, 37,127 recoveries, and 339 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 3,32,89,579
Active cases: 3,62,207
Total recoveries: 3,24,84,159
Death toll: 4,43,213Total Vaccination: 75,22,38,324 (78,66,950 in last 24 hrs) pic.twitter.com/sdbXdzYczu
— ANI (@ANI) September 14, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार शाम जानकारी दी है कि देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75 करोड़ (75,10,41,391) के पार पहुंच चुका है. सोमवार शाम 5:30 बजे तक वैक्सीन की 67 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं. इधर काशी हिंदू के जंतु वैज्ञानिकों ने एक राहत भरी बात कही है. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर अभी नहीं आएगी. तीसरी लहर अगर आती है तो कम से कम तीन से चार महीने का समय लगेगा.
Also Read: कितनी घातक होगी कोरोना की तीसरी लहर, बीएचयू के वैज्ञानिक ने जताया यह अनुमान, कहा- बच्चे रहेंगे सुरक्षित
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए तथा महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली में सितंबर में अब तक कोविड-19 से केवल एक मरीज की मौत हुई है. अब तक संक्रमण के कुल 14,38,250 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 14.12 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में इस महामारी से अब तक 25,083 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Posted By : Amitabh Kumar