Coronavirus Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी बना हुआ है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,570 मामले सामने आये हैं जबकि 431 मरीजों की मौत हुई है. केरल की बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नये मामले सामने आए तथा महामारी से 208 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 44,24,046 हो गए. मृतकों की संख्या 22,987 पर पहुंच चुकी है.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज मिले तथा किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की खबर नहीं है. वहीं संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली में सितंबर में अबतक संक्रमण के कारण केवल एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.
India reports 30,570 new #COVID19 cases, 38,303 recoveries and 431 deaths in last 24 hours, as per Health Ministry.
Total cases: 3,33,47,325
Active cases: 3,42,923
Total recoveries: 3,25,60,474
Death toll: 4,43,928Total vaccination: 76,57,17,137 (64,51,423 in last 24 hours) pic.twitter.com/aM5jzNXshh
— ANI (@ANI) September 16, 2021
कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में 3,783 और तमिलनाडु में 1,658 नये मामले बुधवार को सामने आए. मंगलवार की तुलना में महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों और मृतकों की संख्या में आंशिक वृद्धि नजर आई. मंगलवार को संक्रमण के 3,530 नए मामले सामने आए थे और 52 मरीजों की मौत हुई थी. बुधवार को राज्य में 56 मरीजों की मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 20 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,957 हो गई है. राज्य में बुधवार को 19 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.
Also Read: Viral Fever in Bihar : दो दिनों में आये वायरल बुखार के दोगुने से अधिक मामले, अस्पताल पहुंचे 1270 पीड़ित
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा 19 नये लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो, पिछले 24 घंटों के दौरान गोंडा जिले में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22885 हो गई है.
झारखंड की राजधानी रांची से 5 कोरोना के पोजिटिव मामले सामने आये हैं. बुधवार को पूरे झारखंड में 10 नये पॉजिटिव मामले देखने को मिले. इसके साथ ही झारखंड में कुल 348096 पॉजिटिव मामले अबतक हो चुके हैं. यहां 110 सक्रिय मामले हैं. कोरोना से अबतक सूबे में 5133 लोगों की मौत हुई है.
Posted By : Amitabh Kumar