Loading election data...

Coronavirus Updates: बढ़ी टेंशन! देश में फिर कोरोना के नये मामले एक हजार के पार

Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,558 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार, चार और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,751 पर पहुंच गई है.

By Agency | April 17, 2022 10:25 AM

Coronavirus Updates Today : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के फिर एक हजार से ज्‍यादा मामले सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो डाटा रविवार को दिया है उसके अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,150 नये मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,42,097 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,558 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार, चार और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,751 पर पहुंच गई है.

मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 192 की वृद्धि हुई है.

Also Read: School Closed News: फिर बंद होंगे स्‍कूल ? दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, जारी की गयी नयी गाइडलाइंस

मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,08,788 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.51 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Next Article

Exit mobile version