29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते कोरोना मामलों से कितना घबराने की है जरूरत ? देश में कोरोना के 1890 नये मामले सामने आये

Coronavirus Updates : डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि कोविड “इंफ्लुएंजा के समान” हो गया है. यह वायरस हर साल रूप बदलकर लोगों को संक्रमित करता है. जानें बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच विशेषज्ञों ने क्या कहा

Coronavirus Updates : देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ‍़ रहे हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. भारत में कोरोना वायरस के 1890 न मामले सामने आये हैं जो कि 149 दिन में सबसे अधिक हैं. इसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 9433 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. आपको बता दें कि देश में पिछले साल अक्टूबर में एक दिन में 2208 मामले सामने आये थे.

मंत्रालय ने बताया कि सात और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,831 हो चुकी है. इनमें से दो-दो मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में 24 घंटे के दौरान हुई जबकि केरल ने पूर्व के रिकार्ड का मिलान करने के बाद तीन मरीजों की मौत की जानकारी दी. दैनिक संक्रमण दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि होने के बीच, कुछ चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि नया एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट मामलों में वृद्धि का कारण हो सकता है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें

चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि लोगों को चाहिए कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और अगर कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक नहीं ली है तो ले लें…विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि हो सकता है कि कई लोगों ने इंफ्लुएंजा वायरस के कारण बुखार और संबंधित बीमारियां होने पर एहतियात के तौर पर कोविड जांच करायी हो, जिसके कारण संक्रमण के मामलों में यह वृद्धि हुई हो. आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में एच3एन2 इंफ्लुएंजा के मामलों में तेज वृद्धि देखी गयी है. इस बीच दिल्ली में कोविड मामलों में भी वृद्धि ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

दिल्ली में कोरोना केस

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 6.66 प्रतिशत रही। इससे एक दिन पहले 117 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.95 प्रतिशत रही थी. मंगलवार के बाद से संक्रमण के मामलों में दोगुनी वृद्धि देखी गयी. मंगलवार को संक्रमण के 83 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.83 प्रतिशत रही थी जबकि मौत का एक मामला सामने आया था.

ओमीक्रोन वैरिएंट ने 95 प्रतिशत से अधिक आबादी को संक्रमित किया

दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि कोविड “इंफ्लुएंजा के समान” हो गया है. यह वायरस हर साल रूप बदलकर लोगों को संक्रमित करता है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन वैरिएंट ने 95 प्रतिशत से अधिक आबादी को संक्रमित किया. लोगों ने इसके खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली. अगर कोई कोरोना वैरिएंट नया रूप धारण नहीं करता है तो उससे संक्रमण के कम मामले सामने आने की संभावना होती है. एक्सबीबी.1.16 ओमीक्रॉन का एक प्रकार है, जो जापान में उत्पन्न हुआ है और चीन व सिंगापुर में पाया गया है. हो सकता है कि इसके कारण भारत में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही हो.

Also Read: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- जारी रहे टेस्टिंग
एक्सबीबी.1.16 के बेहद संक्रामक होने की आशंका

डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि एक्सबीबी.1.16 के बेहद संक्रामक होने की आशंका है. इसके कारण मामलों में वृद्धि होने का अनुमान है. लेकिन इससे अधिक मौतें नहीं होंगी. ज्यादा जांच होने पर ज्यादा मामले सामने आएंगे. हालांकि, डॉ. किशोर ने पुराने रोगों से ग्रस्त लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि उनको अधिक खतरा है. किशोर ने कहा कि उन्हें डर है कि इन मामलों में मृत्यु भी हो सकती है. किशोर ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर खुराक नहीं ली है, उन्हें इसे लेना चाहिए, विशेष रूप से उन लोगों को जिनके परिवार में लोग एक से अधिक रोग से पीड़ित हैं.

आते रहते हैं कोरोना वायरस के नये वैरिएंट

दिल्ली सरकार के लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि कोरोना वायरस के नये वैरिएंट आते रहते हैं. उन्होंने कहा, “लेकिन दिल्ली में मौजूदा स्थिति इंफ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि से पैदा हुई है. जो लोग बीमार हो रहे हैं, वे कोविड-19 जांच करवा रहे हैं, इसलिए कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें