22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,927 नये मामले, पीएम मोदी की बैठक कुछ देर में

Coronavirus Updates Today : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,927 नये मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 2,252 लोग अस्‍पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं और कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,927 नये मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जानकारी दी कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,927 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है. देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है.

दिल्ली में कोविड के 1,204 नये मामले सामने आए

इधर दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सकारात्मकता दर 4.64 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,77,091 और मृतकों की संख्या 26,169 है.

मुंबई में कोविड-19 के 102 नये मामले

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नये मामले सामने आए, जो कि इस साल 27 फरवरी के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. शहर में अब तक संक्रमण के कुल 10,59,433 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक, मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और शहर में अब तक इस घातक वायरस के कारण 19,562 लोग जान गंवा चुके हैं. मुंबई में पिछले दो दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुना से अधिक बढ़ गई क्योंकि रविवार को शहर में 45 मामले दर्ज किये गये थे. गौरतलब है कि मुंबई में इस साल 27 फरवरी को संक्रमण के 103 मामले सामने आए थे.

पीएम मोदी की अहम बैठक

देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति पर दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें