Coronavirus Cases: देश में कोरोना के 5,335 नये मामले, झारखंड के कुल सात जिले संक्रमण से प्रभावित

Coronavirus Cases: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है. जानें किस राज्य में कोरोना का खतरा ज्यादा है.

By Amitabh Kumar | April 6, 2023 2:48 PM

Coronavirus Cases: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नये मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो चुकी है. पिछले 195 दिन में सामने आये ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, देश में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गयी है. आपको बता दें कि देश में पिछले साल 23 सितंबर को संक्रमण के 5,383 दैनिक मामले सामने आये थे.

कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जो आंकड़ा जारी किया गया उसके अनुसार, कोरोना संक्रमण से कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में दो-दो और केरल तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में सात नाम और जोड़े हैं.

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.89 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,82,538 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Also Read: बिहार में कोरोना और स्वाइन फ्लू का डबल अटैक, पटना में मिले कोरोना के 21 और स्वाइन फ्लू के तीन नये मरीज
झारखंड के कुल सात जिले कोरोना से प्रभावित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12 नये मामले सामने आये हैं जिससे कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. विभाग द्वारा बुधवार रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये जिनमें से सर्वाधिक पांच मामले में लोहरदगा में और पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन मामले सामने आये हैं. विभाग ने बताया कि आज की तिथि में राज्य में कोरोना संक्रमण के 51रोगी उपचाराधीन हैं जबकि कुल सात जिले कोरोना से प्रभावित हैं. राज्य में अब तक कुल 442661 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 437278 ने इस संक्रमण को मात दी है. राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के कुल 1177 परीक्षण किये गये.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version