Coronavirus Update: देश के तीन दर्जन जिलों में कोरोना की दर औसत से अधिक, जानें क्या आपका जिला भी है इसमें

Coronavirus Updates Today : देश के 684 जिलों के कोरोना संक्रमण संबंधी आंकड़ों के अनुसार, भारत में आठ जिलों में कोरोना वायरस संबंधी संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक है. जानें अपने राज्य का हाल

By Agency | December 25, 2022 5:12 PM

Coronavirus Updates Today : चीन सहित कई देशों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके बाद भारत ने एहतियातन कई कदम फौरन उठाया है. कोरोना के संक्रमण का प्रसार ना हो इसके लिए कई अहम बैठकें हो रहीं है. इस बीच खबर आ रही है कि भारत में कोविड-19 की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर है लेकिन देश के तीन दर्जन जिलों में यह एक प्रतिशत से अधिक तथा आठ जिलों में पांच प्रतिशत से अधिक दर्ज की गयी है. ये आंकड़े ऐसे समय में महत्वपूर्ण हैं जब चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की रफ्तार काफी तेज हो गयी है.

देश के राज्यों/प्रयोगशालाओं द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर की अवधि में दर्ज किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. देश के 684 जिलों के कोविड-19 संबंधी आंकड़ों के अनुसार, भारत में आठ जिलों में कोरोना वायरस संबंधी संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक है. इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88 प्रतिशत), मेघालय का री भोई (9.09 प्रतिशत), राजस्थान का करौली (5.71 प्रतिशत) और गंगानगर (5.66 प्रतिशत), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80 प्रतिशत) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66 प्रतिशत) शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 प्रतिशत और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 प्रतिशत दर्ज की गयी.

डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने क्या कहा

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नयी दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कुल मिलाकर, कोविड मामलों में कोई अप्रत्याशित वृद्धि नहीं हुई है और भारत वर्तमान में एक ठीक स्थिति में है. भारत में लोगों को ‘हाइब्रिड इम्युनिटी’ विकसित होने के कारण प्राकृतिक प्रतिरक्षा के लाभ की स्थिति है. हालांकि हमें सतर्क रहने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने की जरूरत है.

दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत तथा दक्षिण गोवा में 1.10 प्रतिशत तथा उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.67 प्रतिशत है. केरल के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक है. इसमें पथानामथिट्टा (2.30 प्रतिशत), कोट्टयम (2.16 प्रतिशत), कोलम (1.97 प्रतिशत), एर्नाकुलम (1.85 प्रतिशत), इडुकी (1.31 प्रतिशत), कन्नौर (1.29 प्रतिशत), तिरुवनंतपुरम (1.15 प्रतिशत) और कोझिकोड में 1.04 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गयी है.

Also Read: Coronavirus News: कोरोना से निपटने की तैयारी, 27 दिसंबर को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल
राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक

वहीं, राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक रही है. इसमें करौली (5.71 प्रतिशत), गंगानगर (5.66 प्रतिशत), नागौर (4.88 प्रतिशत), जयपुर (3.37 प्रतिशत), भारतपुर (1.85 प्रतिशत) चूरू (1.72 प्रतिशत), झुंझनू (1.59) और आमेर में यह दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गयी है. कर्नाटक के बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत है.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 प्रतिशत, मंडी में 1.89 प्रतिशत और शिमला में कोविड-19 की दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में 3.30 प्रतिशत, डोडा में 1.64 प्रतिशत और अनंतनाग में यह 2.33 प्रतिशत है. महाराष्ट्र के अकोला में 1.63 प्रतिशत, पुणे में 1.15 प्रतिशत तथा पंजाब के श्री मुख्तर साहिब में 1.15 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संक्रमण दर 2.48 प्रतिशत दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version