Loading election data...

Coronavirus Updates : बुखार, कफ, गले में खराश या लूज मोशन हो तो डॉक्टर के पास जाएं, आईएमए ने कही ये बात

Coronavirus Updates Today : यदि बुखार, कफ, गले में खरास या लूज मोशन हो तो डॉक्टर से संपर्क करें. चीन, जापान और अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के केस अचानक बढ़ने के बाद आईएमए की ओर से की गयी ये अपील

By Amitabh Kumar | December 22, 2022 3:17 PM
an image

Coronavirus Updates Today : चीन, जापान और अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के केस अचानक बढ़ने से चिंता बढ़ गयी है. भारत में इसको लेकर सभी लोगों को सचेत कर दिया गया है और केंद्र सरकार भी सजग हो गयी है. इस बीच कोरोना केस में तेज वृद्धि को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने जनता से तत्काल प्रभाव से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. कोरोना अलर्ट के बाद भारत के कई इलाकों में लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना शुरू कर चुके हैं. संसद में आज सांसद मास्क पहनकर पहुंचे.

आईएमए की ओर से क्या की गयी अपील

भारत में लोगों को डर सता रहा है कि कहीं चौथी लहर ना आ जाए. इस बीच मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि दुनियाभर में कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी नजर आ रही है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 5 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आये हैं. इसी को देखते हुए कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गयी है. यहां चर्चा कर दें कि पिछले कुछ दिनों से चीन सहित कई अन्य देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है जिसने पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है.

केंद्र सरकार सतर्क, लोगों से अपील

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आम लोगों के साथ केंद्र सरकार से भी एक खास अपील करने का काम किया गया है. एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार को कोरोना को देखते हुए पहले ही इस बार सारी तैयारी करने की जरूरत है. इस संगठन के शीर्ष डॉक्टर्स ने कहा कि 2021 की तरह देश में हालात खराब न हो इसके लिए सरकार को सभी मंत्रालयों और विभागों के साथ मिलकर तैयारी करने की जरूरत है. सभी अस्पतालों में अभी से ऑक्सीजन, दवाईओं और अन्य जरूरी चीजों की कमी को दूर करने की जरूरत है.

Also Read: Coronavirus Update: क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के नये वेरिएंट BF7 ने बढ़ायी टेंशन, चीन में तबाही इन चीजों का रखें ध्यान : मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों से कई चीजों का ध्यान रखने की बात कही है जैसे…

-सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने की बात कही गयी है.

-लोगों से एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.

-नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोने या सैनेटाइज करने की बात भी इसमें कही गयी है.

-पब्लिक गेदरिंग जैसे शादी राजनीतिक सभा या किसी भी तरह की मीटिंग से दूर रहने की सलाह दी गयी है.

Coronavirus updates : बुखार, कफ, गले में खराश या लूज मोशन हो तो डॉक्टर के पास जाएं, आईएमए ने कही ये बात 2

-यदि बुखार, कफ, गले में खरास या लूज मोशन हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.

-यदि आपका कोरोना का कोई डोज बच गया हो तो उसे लगवाएं.

-सरकार जो एडवाइजरी जारी करती है उसका पालन करें.

Exit mobile version