Coronavirus Updates : रहें सावधान! होली के पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी

Coronavirus Updates : देश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 4,46,85,799 हो गयी है और 4,41,52,945 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. जानें होली के पहले क्या है देश में कोरोना का हाल

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 1:24 PM

Coronavirus Updates : जहां देश में एक ओर लोग होली के त्योहार को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नये मामले सामने आए, जबकि इलाज करा रहे रोगियों की संख्या बढ़कर 2,090 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आंकड़े जारी किये गये हैं जिसमें बताया गया है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,764 पहुंच गयी है.

देश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 4,46,85,799 हो गयी है और 4,41,52,945 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. संक्रमण से उबरने की दर 98.80 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कोविड-19 रोधी वैक्सीन की अब तक कुल 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

60 फीसदी मरीजों के एक साल बाद अंग हुए खराब

इधर एक शोध में दावा किया गया है कि लंबे समय तक कोरोना संक्रमण से प्रभावित रहे 59 फीसदी मरीजों में शुरुआती लक्षण सामने आने के करीब एक साल बाद अंग खराब होने के मामले सामने आये हैं. इनमें वे मरीज भी शामिल हैं, जो पहली बार संक्रमित पाये जाने के बाद गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़े थे. जर्नल ‘रॉयल सोसाइटी ऑफ मेडिसिन’ में प्रकाशित शोध में 536 ऐसे लोगों को शामिल किया गया, जो लंबे समय तक कोविड से प्रभावित रहे और इस दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत और स्वास्थ्य संबंधी अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

Also Read: China Coronavirus: चीन में कोरोना से भारी तबाही, 80 प्रतिशत आबादी हो चुकी है संक्रमित, ड्रैगन ने भी माना
29 फीसदी मरीजों के कई अंग खराब हो गये

शोधकर्ताओं ने कहा कि इनमें से 13 फीसदी लोगों को पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जबकि अध्ययन में शामिल 32 फीसदी लोग स्वास्थ्यकर्मी थे. उन्होंने कहा कि 536 में से 331 मरीजों में पहली बार संक्रमण की पुष्टि होने के छह महीने बाद अंग के ठीक तरह से काम नहीं करने की जानकारी सामने आयी. शोधकर्ताओं ने छह महीने बाद इन मरीजों पर 40 मिनट लंबा ‘बहु-अंग एमआरआई स्कैन’ परीक्षण किया. इसके निष्कर्ष से इस बात की पुष्टि हुई कि लंबे समय तक कोविड से प्रभावित रहे 29 फीसदी मरीजों के कई अंग खराब हो गये जबकि संक्रमित होने के करीब एक साल बाद 59 फीसदी मरीजों के एक अंग ने काम करना बंद कर दिया.

Next Article

Exit mobile version