13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Guidelines : कोरोना को लेकर राज्य अलर्ट, जानें बैठक के बाद क्या बोले पीएम मोदी

corona guidelines : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मास्क पहनने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही बुजुर्गों, संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील समूहों के लिए एहतियाती खुराक पर जोर दिया है. जानें किस राज्य का क्या है हाल

corona guidelines : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर समीक्षा बैठक गुरुवार को की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत है. साथ ही जांच बढ़ाई जानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर एक उच्च-स्तरीय बैठक में भीड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोमिक सीक्वेंसिंग का आग्रह किया है. इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आज एक बैठक बुलायी और कोरोना को लेकर समीक्षा की. आइए जानते हैं कोरोना को लेकर कितने तैयार हैं राज्य

झारखंड में कोरोना की स्थिति

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत की है. चीन और ऐसे अन्य देशों से आगे की उड़ानें और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र ने कोविड को गंभीरता से नहीं लिया था. अब वे चीन में कोरोना की स्थिति का संज्ञान लेकर इससे गंभीरता से निपट रहे हैं. हम तैयार हैं और पर्याप्त उपाय किये हैं. जैसे ही मामले बढ़ेंगे, हम तत्काल कदम उठाएंगे. कोरोना की स्थिति पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये हमारे संज्ञान में है और परिस्थिति को देखकर बहुत जल्द सभी को इससे अवगत कराएंगे.

दिल्ली का हाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे पास कोरोना के लिए 8000 बेड खाली हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम बेड की संख्या को 36 हजार तक लेकर जा सकते हैं. सभी सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. केंद्र की ओर से जो भी निर्देश दिया जाएगा उसका पालन किया जाएगा. दिल्ली के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. राजधानी में BF.7 वैरिएंट का नहीं कोई मरीज नहीं मिला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी दिल्ली में केवल 24% लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है. अभी हमारे पास 380 एंबुलेंस तैयार हैं, हमने और एंबुलेंस के लिए भी निर्देश दे दिया है. हमने ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ा ली है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या कहा

बात बंगाल की करें तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमने कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक भी की थी, कमिटी गठित है जो निगरानी रख रही है. अभी बंगाल में घबराने की स्थिति नहीं है, लेकिन हम मॉनिटर कर रहे हैं, लोगों से सतर्क रहने की अपील है. उन्होंने कहा है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. क्रिसमस का जश्न हो या गंगासागर मेला सब कुछ होगा. राज्य सरकार कोरोना की स्थिति पर नजर रखे हुए है.

Also Read: Corona Guideline: हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहनने की सलाह, कोरोना गाइडलाइन जारी
कर्नाटक में क्या है स्थिति

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि इनडोर, बंद और वातानुकूलित स्थानों पर मास्क अनिवार्य करते हुए एक एडवाइजरी जारी की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की औचक जांच और जांच के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

बिहार में सरकार ने दिया सख्त आदेश

Coronavirus BF.7 वैरिएंट को लेकर बिहार में सरकार अर्ल्ट मोड में आ गयी है. बताया जा रहा है कि सरकार ने इसे लेकर सख्त आदेश दिए हैं. सरकार के द्वारा देश और दुनिया में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए रैंडम टेस्ट कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार को आदेश दिया गया है कि वो राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराए. ताकि, कोविड के नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी मिल सके.

यूपी में एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. उपमुख्यमंत्री ने सभी CMO को स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाएगी. कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें