Coronavirus Vaccination : वैक्सीन की डोज लेने के 16 घंटे बाद हुई हेल्थ वर्कर की मौत, आधिकारिक पुष्टि नहीं
Coronavirus Vaccination In India भारत में वैक्सीनेशन अभियान का आज पांचवां दिन है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में अभी तक कुल 7 लाख 86 हजार 842 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है. इस बीच तेलंगाना के निर्मल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कथित तौर पर वैक्सीन की डोज लेने के सोलह घंटे बाद एक मेल हेल्थ वर्कर की मौत होने बात कही जा रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर हेल्थ वर्कर की कोरोना वैक्सीन की डोज से मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
Coronavirus Vaccination In India भारत में वैक्सीनेशन अभियान का आज पांचवां दिन है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में अभी तक कुल 7 लाख 86 हजार 842 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है. इस बीच तेलंगाना के निर्मल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कथित तौर पर वैक्सीन की डोज लेने के सोलह घंटे बाद एक मेल हेल्थ वर्कर की मौत होने बात कही जा रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर हेल्थ वर्कर की कोरोना वैक्सीन की डोज से मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
मीडिया रिपोर्ट में राज्य जन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से बताया जा रहा है कि निर्मल जिले के स्वास्थ्यकर्मी का 19 जनवरी को सुबह करीब 11.30 बजे कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया था. दूसरे दिन 20 जनवरी को सुबह स्वास्थ्यकर्मी ने छाती में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है.
इससे पहले वैक्सीनेशन के बाद यूपी और कर्नाटक में दो स्वास्थ्यकर्मियों की मौत की घटना सामने आयी थी. हालांकि दोनों ही केस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वैक्सीन के दुषप्रभाव की बात सामने नहीं आई थी. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीनेशन के बाद अब तक गंभीर दुष्प्रभाव के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. गौर हो कि 19 जनवरी को 1.77 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाये गये थे. जबकि, 18 जनवरी को 1,48,266 लोगों को टीके लगे थे और इस दौरान 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.
Upload By Samir Kumar