Coronavirus Updates : अगस्त में होगी कोरोना की छुट्टी ? कुल मामलों के 65 प्रतिशत सिर्फ जुलाई में आये
Coronavirus Updates : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 17 लाख के पार हो गए, जिनमें से 11.1 लाख मरीज यानी लगभग 65.48 प्रतिशत संक्रमित सिर्फ जुलाई में सामने आए हैं. 15 से 31 जुलाई के बीच देश में संक्रमण के 7.32 लाख नए मामले सामने आए हैं. पिछले महीने इस महामारी से देश में 19,111 लोग की मौत हुई है जो अभी तक संक्रमण से सामने आये मौत के कुल 36,511 मामलों का 52.34 प्रतिशत है.
Coronavirus Updates : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 17 लाख के पार हो गए, जिनमें से 11.1 लाख मरीज यानी लगभग 65.48 प्रतिशत संक्रमित सिर्फ जुलाई में सामने आए हैं. 15 से 31 जुलाई के बीच देश में संक्रमण के 7.32 लाख नए मामले सामने आए हैं. पिछले महीने इस महामारी से देश में 19,111 लोग की मौत हुई है जो अभी तक संक्रमण से सामने आये मौत के कुल 36,511 मामलों का 52.34 प्रतिशत है.
लगातार तीसरे दिन 50,000 से ज्यादा केस : शनिवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दिन कोरोना क सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 57,118 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16,95,988 हो गए जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,94,374 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में 764 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 36,511 हो गई है. वहीं देश में फिलहाल 5,65,103 संक्रमित मरीज उपचाररत हैं. यह लगातार तीसरा दिन था जब देश में कोविड-19 के मामले 50,000 से ज्यादा सामने आए हैं.
मृत्यु दर और घटकर 2.15 : पीटीआई-भाषा द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 17 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं 11 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.53 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर और घटकर 2.15 प्रतिशत रह गई है.
31 जुलाई तक देश में 1,93,58,659 नमूनों की जांच : आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के मुताबिक, 31 जुलाई तक देश में 1,93,58,659 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 5,25,689 नमूनों की जांच 30 जुलाई को की गई.
10 अगस्त तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में : दावा किया जा रहा है कि 10 अगस्त तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी. रूस के वैज्ञानिकों का दावा है कि अगस्त के मध्य तक कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है. रूसी अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने सीएनएन को दिये साक्षात्कार में बताया कि वे वैक्सीन की मंजूरी के लिए 10 अगस्त या उससे पहले लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
Posted By : Amitabh Kumar