Bharat Biotech ने तीन फेज के ट्रायल का जारी किया डाटा, मेड इन इंडिया टीका को बताया 81 प्रतिशत प्रभावी
Bharat Biotech Corona Vaccine COVAXIN Efficacy Latest News Updates भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से विकसित किए गए कोरोना टीके के थर्ड फेज के ट्रायल के नतीजे सामने आ गए हैं. भारत बायोटेक की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, तीसरे चरण में यह टीका 81 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है. इस ट्रायल में 25,800 लोगों को टीका लगया गया था, जोकि देश में अब तक का सबसे बड़ा ट्रायल है.
Bharat Biotech Corona Vaccine COVAXIN Efficacy Latest News Updates भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से विकसित किए गए कोरोना टीके के थर्ड फेज के ट्रायल के नतीजे सामने आ गए हैं. भारत बायोटेक की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, तीसरे चरण में यह टीका 81 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है. इस ट्रायल में 25,800 लोगों को टीका लगया गया था, जोकि देश में अब तक का सबसे बड़ा ट्रायल है.
COVAXIN has demonstrated an interim vaccine efficacy of 81% in its Phase 3 clinical trial. The trials involved 25,800 subjects, the largest ever conducted in India, in partnership with ICMR: Bharat Biotech pic.twitter.com/jDIka9LIEE
— ANI (@ANI) March 3, 2021
गौर हो कि सरकार पहले ही इस टीके को आपातकालीन मंजूरी दे चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका डोज लिया है. भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने कहा कि विज्ञान के लिए और कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में आज का दिन टीके की खोज में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. वैक्सीन के तीन चरणों के क्लीनिकल ट्रायल किए, जिससे डाटा मिल गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने कहा कि कोवैक्सीन के खिलाफ हाई क्लीनिकल प्रभावकारिता की प्रवृत्ति को प्रदर्शित करता है, लेकिन तेजी से उभरते हुए वैरिएंट के खिलाफ भी महत्वपूर्ण रूप से प्रभावी है. इसका विकास भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR) और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने संयुक्त रूप से किया है1 भारत सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशिल्ड दो टीकों ने मंजूरी है.
Also Read: कर्नाटक में यौन उत्पीड़न मामले पर मचे सियासी बवाल के बीच मंत्री जगदीश शेट्टार बोले, किसी ने कोई बयान या शिकायत नहीं की, हमें निर्णय करना होगाUpload By Samir Kumar