Corona Vaccine : भारत में कोरोना से खिलाफ जंग जारी है. पूरे देश में 16 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियावन शुरू किया गया था. कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान आज से दूसरे चरण में पहुंच चुका है. अब जिन लोगों को वैक्सीन का पहला डोज 28 दिन पहले यानि 16 जनवरी को लगा था, उन्हें दूसरा डोज 13 फरवरी को लगाया जाएगा. 16 जनवरी को 202,000 से अधिक लोगों को पहली खुराक मिली थी.
🔷 India fastest to cross the 7 million Vaccination mark
🔶 More than 75 lakh beneficiaries vaccinated against #COVID19
🔷 India records a sharp decline in the Active Caseload; stands at 1.35 lakh today#Unite2FightCorona @PMOIndia pic.twitter.com/MzYhuS0xyB
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 12, 2021
वहीं 16 जनवरी को शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान में पूरे देश में अभ तक करीब 80 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये गये हैं. भारत इतने कम दिनों में टीकाकरण के इस आंकड़े तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. भारत में अब तक कुल 79,67,647 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है.
Also Read: Coronavirus के कारण अब तक 500 से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों की हुई मौत, रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले गाइडलाइन जारी किए थे. इसमें कहा था जिस वैक्सीन का पहला डोज दिया है, उसका ही दूसरा डोज भी दिया जाएगा. यानी अगर पहला डोज कोवीशील्ड का लगा है तो दूसरा भी उसका ही होगा. दूसरे डोज के 14 दिन बाद ही वैक्सीन का असर शुरू होगा. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि 25 फरवरी से पहले सभी हेल्थकेयर वर्कर्स को कम से कम एक डोज मिल जाना चाहिए.
वही देश में कोरोना मामलों की बात करे तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,143 नए मामले सामने आये हैं. देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,08,92,746 हो गयी है. वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल मृतकों की संख्या 1,55,550 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,35,926 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,00,625 है.