-
एक बार फिर बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
-
देश में अब आम नागरिकों को लगेगा कोरोना वैक्सीन
-
प्राइवेट अस्पताल में देने होगी वैक्सीन की कीमत
देश में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और वैसे लोग जिनकी उम्र 45 साल है जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें वैक्सीन दिया जायेगा. इसमें 10 हजार सरकारी कर्मचारी और 20 हजार प्राइवेट कर्मचारियों को शामिल किया गया है.
From March 1, people above 60 years of age and those above 45 years of age with comorbidities will be vaccinated at 10,000 govt & over 20,000 private vaccination centres. The vaccine will be given free of cost at govt centres: Union Minister Prakash Javadekar#COVID19 pic.twitter.com/Rxhkkk8eSC
— ANI (@ANI) February 24, 2021
वैसे लोग जो प्राइवेट अस्पताल में टीका लगवाना चाहते हैं उन्हें वैक्सीन का पैसा देना होगा. वैक्सीन की कीमत क्या होगी इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय 3-4 दिनों में तय करेगा. इसकी कीमत अस्पताल और कोरोना वैक्सीन बनाने वालों से बैठकर सरकार फैसला करेगी.
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है. महाराष्ट्र में हर रोज औसतन 5 से 6 हजार कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. इधर केरल में भी कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है. यहां से हर रोज औसतन 4-5 हजार कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं.
कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू किये जा रहा है. सरकार की योजना है कि अगले चार से छह सप्ताह में एक दिन में कोरोना वैक्सीन देने की दर 50 लाख तक पहुंचायी जाये. इसमें किसी खास स्थान पर वैक्सीन देने की गति दोगुना की जा सकती है.
Also Read: Whatsapp Privacy News : अगर व्हाट्सएप की नयी पॉलिसी को स्वीकार नहीं किया तो क्या होगा ?
दूसरे चरण में सशस्त्र बल और पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे. इस समूह को दो भागों में बांटा गया है. इनमें से एक समूह को वैक्सीन मुफ्त दी जायेगी, जबकि दूसरे समूह को वैक्सीन के लिए भुगतान करना होगा. पंजीकरण के समय लाभार्थियों को देखना होगा कि वैक्सीन उन्हें फ्री मिल रही है या पैसे चुकाने होंगे.