Corona Vaccine : वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, राज्यों से कहा, कर लें अपनी तैयारी
Covid 19 Vaccination In India News Update भारत में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति और कोविड वैक्सीन की इमरजेंसी अप्रूवल और उसके वितरण के तैयारी को लेकर ताजा हालात के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय मंगलवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद उसके प्रतिकूल प्रभावों और घटनाओं के सामने आने के विषय पर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि यह एक अहम मुद्दा है.
Covid 19 Vaccination In India News Update भारत में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति और कोविड वैक्सीन की इमरजेंसी अप्रूवल और उसके वितरण के तैयारी को लेकर ताजा हालात के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय मंगलवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद उसके प्रतिकूल प्रभावों और घटनाओं के सामने आने के विषय पर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि यह एक अहम मुद्दा है.
Adverse events following immunisation is a critical issue. When we undertake a universal immunisation program, which has been done for decades, then some adverse effects are seen in children & pregnant women after vaccination: Rajesh Bhushan, Secretary, Health Ministry#COVID19 pic.twitter.com/W3HafgZ9TX
— ANI (@ANI) December 15, 2020
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जब हम एक सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम करते हैं, जो दशकों से किया जा रहा है तो टीकाकरण के बाद बच्चों और गर्भवती महिलाओं में कुछ प्रतिकूल प्रभाव देखे गये हैं. ऐसे में कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने बाद एक प्रतिकूल घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
राजेश भूषण ने कहा कि ब्रिटेन समेत जिन देशों में टीकाकरण पहले ही शुरू हो चुका है, पहले दिन वहां प्रतिकूल घटनाएं हुईं. ऐसे में यह आवश्यक है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इसके लिए भी तैयारी करें.
कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों को लेकर राजेश भूषण ने कहा कि 9000 कोल्ड चेन पॉइंट, 240 वॉक-इन कूलर, 70 वॉक-इन फ्रीजर, 45000 आइस-लाइनेड रेफ्रिजरेटर, 41000 डीप फ्री जर्स और 300 सोलर रेफ्रिजरेटर का उपयोग किया जायेगा. ये सभी उपकरण राज्य सरकारों तक पहुंच चुके हैं.
गौर हो कि भारत में जनसंख्या के लिहाज से कोरोना के मामलों की संख्या दुनिया में सबसे कम है. इस बीच राहत देने वाली खबर यह है कि बीते पांच महीने के बाद मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आये हैं.
Also Read: Corona Vaccine Update : भारत में सबसे पहले इन लोगों को दिया जाएगा कोरोना का टीका, जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा? Also Read: भारत में करीब पांच महीने बाद एक दिन में मिले कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, रिकवरी रेट 95 प्रतिशत के पारUpload By Samir Kumar