Coronavirus Vaccine: एम्स सहित इस अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के आखिरी चरण का ट्रायल शुरू

नयी दिल्ली : कोरानावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच एम्स (AIIMS)दिल्ली सहित जीबीटी अस्पताल (GBT Hospital) में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के तीसरे और अंतिम चरण का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इसके तहत करीब 4000 स्वयंसेवकों को यह वैक्सीन लगाया जायेगा और इसके प्रभाव का अध्ययन किया जायेगा. ट्रायल का अंतिम चरण होने के कारण इस बार कई परीक्षण किये जायेंगे. जिससे टीका उपलब्ध होने के बाद लोगों को इसके दुष्प्रभावों से बचाया जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2020 1:30 PM

नयी दिल्ली : कोरानावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच एम्स (AIIMS)दिल्ली सहित जीबीटी अस्पताल (GBT Hospital) में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के तीसरे और अंतिम चरण का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इसके तहत करीब 4000 स्वयंसेवकों को यह वैक्सीन लगाया जायेगा और इसके प्रभाव का अध्ययन किया जायेगा. ट्रायल का अंतिम चरण होने के कारण इस बार कई परीक्षण किये जायेंगे. जिससे टीका उपलब्ध होने के बाद लोगों को इसके दुष्प्रभावों से बचाया जा सके.

एम्स के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि इस बार के ट्रायल में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, किडनी, हर्ट और लीवर की बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी शामिल किया गया है. जिससे यह पता चल सके कि ऐसे लोगों पर यह टीका कैसा प्रभाव करता है. भारत बायोटिक और आईसीएमआर की ओर से विकसित इस टीके से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. अगले साल की शुरुआत में टीका उपलब्ध होने की संभावना है.

एम्स के अलावा इस टीके का ट्रायल जीबीटी अस्पताल में भी किया जा रहा है. जीबीटी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि हमारे यहां दो से तीन दिन में टीके का ट्रायल शुरू हो जायेगा. इसके लिए पंजीकरण का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण का ट्रायल एम्स में किया गया था. अब तीसरे चरण के ट्रायल के लिए जीबीटी अस्पताल को भी शामिल किया गया है.

Also Read: School Reopening : क्या कोरोना वैक्सीन आने तक देशभर में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज? जानें क्या है अपडेट

खबर यह भी आई है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है. इसके बाद यह वैक्सीन इस साल के अंत तक भारत में लगाया जाने लगेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसकी तैयारियों में जुट गया है. बताया जा रहा है यह वैक्सीन कोरोनावायरस पर 70 फीसदी तक असरदार है. इसके साथ ही भारत अमेरिकी कंपनी फाइजर और मॉडर्ना से भी टीके की खरीद के लिए बात कर रहा है.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,489 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 92.66 लाख हो गये, जिनमें से 86.79 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किये गये अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 92,66,705 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 524 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई. देश में अभी 4,52,344 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version