वैक्सीन को लेकर फैली थी अफवाह, सरकार ने किया खंडन भारत बायोटेक ने बताया कब होगा वैक्सीनेशन
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के वैक्सीन के आपातकालिक इस्तेमाल को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए खारिज कर दिया गया है. दूसरी तरफ भारत बायोटेक की सुचित्रा ने कहा, हमें उम्मीद है कि सुरक्षा और इसके मानक का डाटा अगले साल की तीमारी तक आ जायेगा, इसके बाद सरकारी की रणनीति के तहत वैक्सीनेशन का काम होगा.
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के वैक्सीन के आपातकालिक इस्तेमाल को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए खारिज करने की फेक न्यूज का विभाग ने खंडन किया है. . दूसरी तरफ भारत बायोटेक की सुचित्रा ने कहा, हमें उम्मीद है कि सुरक्षा और इसके मानक का डाटा अगले साल की तीमारी तक आ जायेगा, इसके बाद सरकारी की रणनीति के तहत वैक्सीनेशन का काम होगा.
We hope that with safety & efficacy data, Covaxin will be available in the first quarter of next year to the categories & the first responders according to the plan that govt of India is embarking upon for phased vaccination: Suchitra Ella, Joint Managing Director, Bharat Biotech https://t.co/zJwdb7QU9r pic.twitter.com/IG3GjhuAve
— ANI (@ANI) December 9, 2020
वैक्सीनेशन को लेकर तरह – तरह की खबर सोशल मीडिया और कुछ न्यूज साइट पर चल रही थी. इस खबर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गलत बताया है, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया और ना ही इस तरह की कोई रोक अभी लगायी गयी है. ना ही इस तरह कोई अनुमति मांगी गयी है.
कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया में वैक्सीन पर काम चल रहा है. भारत में दुनियाभर की 33 फीसद पर काम चल रहा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही वैक्सीन आयेगी. कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह- तरह की अफवाह भी सामने आ रही है. सरकार इस तरह की अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है.
Also Read: Kisan andolan news- अडाणी और रिलायंस का विरोध करेंगे किसान संगठन
64 देशों के राजनयिक हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और बायोलाजिकल ई लिमिटेड का दौरा करने पहुंचे. भारत के कम की तारीफ सभी देशों के प्रतिनिधियों ने किया उन्होंने कहा, भारत ही एक ऐसा देश है जो इतनी मात्रा में एक साथ वैक्सीन का निर्माण कर सकता है.