Corona Vaccine बनाने वाली कंपनी सीरम ने अपने ही वालंटियर पर किया 100 करोड़ का मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला
Coronavirus Vaccine update, Serum Institute of india share price: भारत में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक अनोखा मामला सामने आया है. कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) ने एक अपने ही वालंटियर पर 100 करोड़ रूपये के मानहानि का केस कर दिया है.
Coronavirus Vaccine News : भारत में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक अनोखा मामला सामने आया है. कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) ने एक अपने ही वालंटियर पर 100 करोड़ रूपये के मानहानि का केस कर दिया है. कंपनी ने यह मुकदमा वालंटियर द्वारा लगाए गए एक आरोप के बाद किया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के संभावित वैक्सीन परीक्षण में शामिल एक वालंटियर ने कंपनी पर आरोप लगाया कि वैक्सीन परीक्षण में उन्हें न्यूरोलॉजी से संबंधित गंभीर समस्या झेलना पड़ रहा है, जिसके बाद कंपनी ने 100 करोड़ रुपये मानहानि की बात कही.
क्या है मामला- समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोविडशील्ड के परीक्षण में चेन्नई में भाग लेने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने आरोप लगाया कि गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या और ज्ञानेंद्री संबंधी समस्या समेत गंभीर दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ा है. व्यक्ति ने सीरम इंस्टीट्यूट तथा अन्य से पांच करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति की मांग की है. उसने परीक्षण पर रोक लगाने की भी मांग की है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘नोटिस में लगाये गये आरोप दुर्भावनापूर्ण और गलत हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया उक्त व्यक्ति की चिकित्सा स्थिति के प्रति सहानुभूति रखता है, लेकिन टीके के परीक्षण का उसकी स्थिति के साथ कोई संबंध नहीं है.’
बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड बनाने के लिये गठजोड़ किया है. सीरम इंस्टीट्यूट भारत में इस वैक्सीन का परीक्षण भी कर रही है
Posted by : Avinish kumar mishra