Corona Vaccine Updates : कोरोना से कराह रही है दुनिया, सबको है वैक्सीन का इंतजार, जानें भारत की क्या है तैयारी
Corona Vaccine Updates : कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कराह रही है. अमेरिका से लेकर भारत तक कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में ऐसी तबाही मचाई है, जैसी शायद ही किसी ने मचाई हो. अकेले अमेरिका में इस महामारी ने करीब 3 लाख लोगों को मौत की नींद सुला दिया. भारत में कोरोना से करीब डेढ़ लाख लोगों की जान जा चुकी है
Corona Vaccine Updates : कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कराह रही है. अमेरिका से लेकर भारत तक कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में ऐसी तबाही मचाई है, जैसी शायद ही किसी ने मचाई हो. अकेले अमेरिका में इस महामारी ने करीब 3 लाख लोगों को मौत की नींद सुला दिया. भारत में कोरोना से करीब डेढ़ लाख लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, इस बीच राहत की खबर है कि कई देशों की कोरोना वैक्सीन ईजाद कर ली है. जिसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है, और अब बड़े पैमाने पर इसे लोगों तक पहुंचाना बाकी है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत भी जोर शोर से तैयारी कर रहा है. सरकार की ओर से वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर काफी पहले ही ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया था. अब सरकार इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर चुकी है. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.
गौरतलब है कि भारत सरकार के पास विभिन्न कंपनिया भारत बायोटेक, सीरम इंस्टिट्यूट और फाइजर ने कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी की अर्जी पहले ही दे चुकी है. लेकिन सरकार फिलहाल इसपर विचार कर रही है. गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन के बाद उसके विपरित प्रभावों के सामने आने की भी बात कही है.
इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना कोरोना वायरस को रखने के लिए इश दिशा में काम करने के साथ साथ गाईडलाइंस भी जारी किया है. टीको के भंडारण के लिए 29 हजार कोल्ड चेन, 41 हजार डीप फ्रीजर भी रखे गये है. बता दें कि, केन्द्र की ओर से सभी राज्यों को ये उपकरण पहले ही दे दिये गये हैं. इसका ब्लू प्रिंट काफी पहले ही तैयार कर लिया गया था.
बता दें कि भारत सराकर की ओर से जो योजना तैयार की गई है उसमें पहले दौर में 30 करोड़ भारतीय को टीका लगाने की बात कही गई है. जिसमें हेल्थकेयर वर्कर्स, कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स औऱ ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. गौरतलब है कि, देश में 26,382 नए मामलों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 99,32,548 हो गई है. वहीं, 387 नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,096 हो गई है.
Posted by: Pritish Sahay