Corona Vaccine Update : पांच महीने से कोरोना पीड़ित महिला की अबतक 31 बार हो चुकी है जांच, रिपोर्ट पॉजिटिव
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी आयी है. वैक्सीन भी अपना काम कर रहा है. इस बीच राजस्थान के भरतपुर शहर में एक महिला पिछले पांच महीने से कोरोना से संक्रमित है. अबतक इस महिला की 31 बार जांच करवायी गयी है लेकिन हर बार रिपोर्ट पॉजिटिव आया.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी आयी है. वैक्सीन भी अपना काम कर रहा है. इस बीच राजस्थान के भरतपुर शहर में एक महिला पिछले पांच महीने से कोरोना से संक्रमित है. अबतक इस महिला की 31 बार जांच करवायी गयी है लेकिन हर बार रिपोर्ट पॉजिटिव आया.
अपना घर आश्रम में रह रही शारदा देवी पिछले पांच महीने से कोरोना वायरस से संक्रमित है.तमाम इलाज और देखभाल के बाद भी इसकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आयी . डॉक्टर भी इस महिला के बार- बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह नहीं समझ पा रहे. अब इस महिला को भरतपुर से जयपुर रेफर कर दिया गया है.
इस महिला के संबंध में जानकारी देते हुए अपना घर आश्रम के डायरेक्टर डॉ बीएम भारद्वाज ने बताया शारदा देवी के माता – पिता का निधन हो चुका है. इसे ससुराल वालों ने भी घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद महिला को अपना घर आश्रम में रख लिया गया. उसकी कोरोना जांच 4 सितंबर को आयी.
इसमें वह पॉजिटिव पायी गयी. इसके बाद महिला की पांच महीनों में 31 बार जांच करायी गयी. लगातार पॉजिटिव आ रही रिपोर्ट डॉक्टरों के लिए भी बड़ी चिंता है, अब महिला को जयपुर शिफ्ट कर दिया गया . डॉ बीएम भारद्वाज ने कहा, लगातार पॉजिटिव आ रही रिपोर्ट से डॉक्टर भी हैरान है. इस बीमारी के वजह से महिला के वजन में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. डॉक्टर घटते वजन को लेकर उसके डायट पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं.