Coronavirus Vaccine Update: देसी कोरोना वैक्सीन ट्रायल के अगले दौर में पहुंची, Covaxine पर पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Coronavirus Vaccine Update, corona vaccine: भारत में कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं मौतों के मामले में भी भारत दुनिया के अन्य देशों की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी बीच देसी कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही देसी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के दूसरे चरण के ट्रायल की ड्रग रेगुलेटर द्वारा मंजूरी दे दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2020 11:47 AM
an image

Coronavirus Vaccine Update, corona vaccine: भारत में कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं मौतों के मामले में भी भारत दुनिया के अन्य देशों की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी बीच देसी कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही देसी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के दूसरे चरण के ट्रायल की ड्रग रेगुलेटर द्वारा मंजूरी दे दी गई है.

इसके साथ ही भारत में विकसित वैक्सीन के जल्द मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है. भारत में कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द तैयार हो इसकी उम्मीद सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि कईं अन्य मित्र देश भी कर रहे हैं. हर तरफ इंतजार की जल्दबाजी के बीच एक खबर आई कि ‘कोवैक्सीन’ के इंसानों पर दूसरे दौर के ट्रायल की अनुमति मिल चुकी है.

एक बार एथिक्‍स कमिटी अप्रूवल दे दे, फिर फेज 2 ट्रायल शुरू हो जाएगा. सब्‍जेक्‍ट एक्‍सपर्ट कमिटी ने कहा है कि इस बार 380 लोगों पर ट्रायल होना चाहिए. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इंसान पर होने वाला कोवैक्सीन का दूसरे चरण का ट्रायल नैतिक कमेटी का अप्रूवल मिलने के साथ ही आने वाले हफ्तों में शुरू हो सकता है.

बीते 3 सितंबर को जॉइंट ड्रग्स कंट्रोलर डॉ. एस.ईश्वरा रेड्डी ने हैदराबाद स्थित फर्म भारत बायोटेक को भेजे पत्र में बताया था कि एक सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (विशेषज्ञ समिति) कंपनी द्वारा दूसरे चरण का ट्रायल शुरू करने की अपील का अध्ययन कर रही है. दूसरे चरण के ट्रायल में 380 लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा.

कोवैक्सीन कैसे करती है काम

बता दें कि कोवैक्सीन एक इनएक्टिवेटिड वैक्सीन है, जिसमें एक वायरस को मानव शरीर में इंजेक्ट किया जाता है. वायरस के नॉन-पैथोजेनिक होने के चलते इस वायरस से इंसान बीमार नहीं होता है लेकिन उसका शरीर इस वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बना लेता है, जिससे मानव शरीर असल वायरस के हमले के वक्त पहले से ही तैयार रहता है. वैक्सीन के ट्रायल का हर चरण बेहद अहम होता है.

Also Read: दुनिया भर के 60 फीसदी वैक्सीन का निर्माण भारत में होता है, कोरोना वैक्सीन बनाने में रूस करेगा मदद

वैक्सीन के पहले चरण में वालंटियर्स के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाती है और देखा जाता है कि वैक्सीन की डोज से वालंटियर्स को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. इसके बाद दूसरे चरण के ट्रायल में यह देखा जाता है कि यह वैक्सीन वायरस के प्रति कितनी असरदार है और एंटीबॉडी बना पा रही है या नहीं. तीसरे और अंतिम चरण के ट्रायल में कंपनी यह देखती है कि बड़ी जनसंख्या को डोज देने पर यह वैक्सीन कितनी कारगर साबित हो रही है.

कोवैक्सीन की बात करें तो इसके पहले चरण के ट्रायल में देश के 12 शहरों के 375 वालंटियर्स शामिल हुए थे. देसी कोरोना वैक्सीन में कोवैक्सीन प्रमुख है. कोवैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल शुरू होते ही यह देश में विकसित की जा रहीं जाइडस कैडिला और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन के साथ शुमार हो जाएगी, जिनका पहले से ही दूसरे चरण का ट्रायल चल रहा है.

कोरोना का टीका नहीं हो पाएगा कारगर, डब्लूएचओ ने क्या कहा

डब्लूएचओ ने कोविड वैक्‍सीन को लेकर कहा है कि हमारे मानदंडों के अनुसार, क्लिनिकल ट्रायल के एडवांस स्टेज में पहुंची कोई भी कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन 50 फीसदी प्रभावी भी नहीं है. 2021 तक दुनिया में किसी को भी कोरोना वैक्सीन नहीं दी जा सकेगी. इधार, आईसीएमआर के ‘इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ में एक संपादकीय के मुताबिक, नए अध्ययन से पता चलता है कि दोबारा कोरोना का संक्रमण हो सकता है.

इसमें कहा गया कि लंबे समय तक प्रतिरक्षा तंत्र के मौजूद नहीं रहने से टीका के कारगर सिद्ध होने पर भी असर पड़ेगा. टीका का असली असर तब पता चलेगा जब आगामी महीनों में अलग-अलग आबादी पर इसका इस्तेमाल होगा.

Posted by: Utpal kant

Exit mobile version