भारत में औसत 6.5 फीसदी वैक्सीन हो रही बर्बाद, पिछले 2 सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 43% की हुई वृद्धि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Coronavirus Vaccine News कोरोना वैक्सीनेशन और संक्रमण में इजाफे को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि देश में वैक्सीन वेस्टेच का औसत 6.5% है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना में 17.6%, आंध्र प्रदेश में 11.6 %, यूपी में 9%, कर्नाटक में 6% से अधिक और जम्मू कश्मीर में 6.6% वैक्सीन वेस्टेच हुई हैं. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत सरकार ने विभिन्न राज्यों को अब तक 7 करोड़ 54 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध करा चुकी है. इसके बाद भी अगर कोई कहता है कि देश को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है तो यह बिल्कुल आधारहीन है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 6:24 PM

Coronavirus Vaccine News कोरोना वैक्सीनेशन और संक्रमण में इजाफे को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि देश में वैक्सीन वेस्टेच का औसत 6.5% है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना में 17.6%, आंध्र प्रदेश में 11.6 %, यूपी में 9%, कर्नाटक में 6% से अधिक और जम्मू कश्मीर में 6.6% वैक्सीन वेस्टेच हुई हैं. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत सरकार ने विभिन्न राज्यों को अब तक 7 करोड़ 54 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध करा चुकी है. इसके बाद भी अगर कोई कहता है कि देश को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है तो यह बिल्कुल आधारहीन है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि हमने राज्यों को कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने, RT PCR टेस्ट बढ़ाने, सभी पॉजिटिव लोगों के नजदीकी कॉन्टैक्ट का पता लगाने और उनको आइसोलेट कर टेस्टिंग कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि 15 मार्च को विश्वभर में 8.34 मिलियन डोज एडमिनिस्टर हुई. इसमें भारत का हिस्सा 3.04 मिलियन था, यानि 36% भारत का था.

राजेश भूषण ने कहा कि अब तक कुल 3.51 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इन 3.51 करोड़ लोगों में से 1 करोड़ 38 लाख डोज 60 साल से ऊपर के लोगों और 45-59 साल के लोगों को दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि दिल्ली में 1 मार्च को 198 मामले आने लगे थे अब वो बढ़ गए हैं. पिछले 24 घंटों में 400 से अधिक मामले आए हैं, पॉजिटिविटी रेट अभी भी 1% से कम है. पहले 0.4% था जो बढ़कर 0.6% हो गई. उन्होंने बताया कि पंजाब में 531 औसतन मामले प्रतिदिन आते थे, जो बढ़कर 1338 हो गए हैं. पंजाब की पॉजिटिविटी रेट 3.4% थी जो अब बढ़कर 6.8% हो गई है.

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा ने बताया कि 1 मार्च को महाराष्ट्र का पॉजिटिव रेट लगभग 11 प्रतिशत हुआ करता था जो अब बढ़कर 16% से ज्यादा हो गया है. ये चिंता की बात है जिस तेजी से यहां मामले बढ़ रहे उतने टेस्ट नहीं हो रहे हैं तो यहां टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है. राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों का 60 प्रतिशत केंद्रित है. नई मृत्यु का 45 प्रतिशत केंद्रित है. राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 2 सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और मृत्यु के मामलों में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद सक्रिय मामले 2 प्रतिशत हैं और मृत्यु दर 2 प्रतिशत से कम है. पूरे देश में क्युमुलेटिव पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत से कम हो गई है और पिछले एक सप्ताह में ये 3 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद सक्रिय मामले 2 प्रतिशत हैं और मृत्यु दर 2 प्रतिशत से कम है। पूरे देश में क्युमुलेटिव पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत से कम हो गई है और पिछले एक सप्ताह में ये 3 प्रतिशत है.

Also Read: महिलाओं को फटी हुई जीन्स में देखकर होती है हैरानी, समाज में क्या संदेश जाएगा?, बोले उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version