नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) का कहर जारी है. संक्रमितों की संख्या जहां 65 लाख के पार पहुंच गयी है. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अब पूरी दुनिया की निगाहें कोविड-19 के वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) पर है. भारत में भी कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) पर तेजी से काम चल रहा है. ऐसे में सबके मन में एक सवाल है कि भारत में पहले किन लोगों को टीका लगाया जायेगा. इन्हीं सवालों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr harsh Vardhan) आज दोपहर एक बजे संडे संवाद करने वाले हैं.
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने बताया है कि कोविड- 19 का टीका कब तक आयेगा, किसको पहली डोज मिलेगी, ये सब सवाल हैं जिनके जवाब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन रविवार को देंगे. ‘संडे संवाद’ कार्यक्रम में हर्षवर्धन भारत का कोविड वैक्सीन प्लान सामने रखेंगे. बता दें कि भारत में भी कोविड के तीन टीकों का फेज 2/3 ट्रायल चल रहा है. इनमें से दो वैक्सीन भारतीय वैज्ञानिकों ने ही डेवलप की है.
आईसीएमआर और भारत बायोटेक की वैक्सीन Covaxin पर तेजी से काम चल रहा है. इस वैक्सीन का फेज 2 ट्रायल देश में कई सेंटर्स पर चल रहा है. अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं. दूसरा वैक्सीन जायडस कैडिला की ZyCov-D है. इस वैक्सीन का भी इंसानों पर ट्रायल जारी है. वहीं, एक तीसरा वैक्सीन ऑक्सफर्ड और अस्त्राजेनेका की ओर से तैयार किया गया है. वैक्सीन का रीकॉम्बिनेंट वर्जन Covishield है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया इस टीके का फेज 2/3 फेज का ट्रायल कर रहा है.
Also Read:
Donald Trump की एज और हेल्थ पर भारी पड़ता जा रहा Corona, इलाज करने वाले डॉक्टर ने कही ये बात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हषवर्धन कई मंचों से पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने पर सबसे पहले हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जायेगी. इसके बाद बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर यह वैक्सीन दी जायेगी. इसके बाद ही उपलब्ध डोज के आधार पर सबको टीका लगाने की कवायद शुरू होगी.
Tune-In tomorrow at 1PM to learn more about India's #COVID19Vaccine plan !
When will we get #COVID19 vaccination? Who will be vaccinated first? What are the Government’s #COVID_19 immunization targets for Q2 2021? All these & more will be answered tomorrow on #SundaySamvaad ! pic.twitter.com/0UQ7a9oOoK
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 3, 2020
भारत दुनिया भर में तैयार हो रहे कोरोना वैक्सीन पर नजर बनाए हुए है. जैसे ही किसी वैक्सीन को ग्लोबल यूज की मंजूरी मिलेगी, भारत उसे अपने देश में मंगवाने की कवायद शुरू कर देगा. पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि अगर भारत वैक्सीन तैयार लेता है तो इससे पूरी दुनिया को फायदा होगा. वैक्सीन के मामले में भारत हमेशा से अग्रणी रहा है.
कोविड-19 टीके के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 28 सितंबर को एक वेब पोर्टल शुरू किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, टीका वेब पोर्टल और ‘नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री फॉर कोविड-19′ की शुरुआत भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) ने किया है और इसका केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उद्घाटन किया.
‘नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री फॉर कोविड-19′ लक्षणों, प्रयोगशालाओं में होने वाले परीक्षणों, प्रबंधन प्रोटोकॉल, कोविड-19 के क्लिनिकल कोर्स, बीमारी के प्रसार/प्रकार और मरीजों पर प्रभाव के संबंध में व्यवस्थित आंकड़े एकत्र करेगी. इसमें दिलचस्पी रखने वाले लोग टीके के विकास से जुड़ी ताजा जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं. हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘यह पोर्टल टीके के विकास, फिलहाल चल रहे क्लिनिकल ट्रायल और इस क्षेत्र में देश दुनिया में हुई प्रगति से जुड़ी उपयोगी और महत्वपूर्ण सूचनाएं समय-समय पर देगा.
Posted By: Amlesh Nandan.