Omicron: देश में एक ही दिन में दोगुनी हो गई संक्रमण की रफ्तार, दिल्ली-मुंबई समेत 7 राज्यों में बढ़ी पाबंदियां
Coronavirus Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में संक्रमण की रफ्तार बढ़ा दी है. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना और इसके ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले डराने वाली रफ्तार से बढ़ रहे हैं. देश के सात राज्यों में बढ़ी पाबंदिया.
Coronavirus Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में संक्रमण की रफ्तार बढ़ा दी है. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना और इसके ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले डराने वाली रफ्तार से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बुधवार को 923 नये मामले मिले, तो मुंबई में 2,510 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आयी. ऐसे में दोनों महानगरों में 24 घंटे में संक्रमण के रोजाना के मामले लगभग दोगुना बढ़ गये हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसे डरावनी स्थिति करार दिया है.
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर भी बढ़ कर 1.29 प्रतिशत हो गयी है, जो एक दिन पहले 0.89 प्रतिशत थी. यहां पिछले 24 घंटे में 71,696 कोविड टेस्ट किये गये, जिनमें से 2,191 मरीज अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं. अन्य घरों में कोरेंटिन हैं. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस बीच बुधवार तक देश में ओमिक्रोन के कुल 781 मामले सामने आये, जिनमें दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किये गये.
मुंबई में सात जनवरी तक धारा 144 लागू: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लगा दी है. वहीं, दिल्ली में येलो अलर्ट के साथ आधी क्षमता के साथ परिवहन को संचालित किया जा रहा है.
दिल्ली में डेल्टा पर भारी ओमिक्रोन: दिल्ली में डेल्टा वैरिएंट पर अब ओमिक्रोन भारी पड़ रहा है. 21 से 28 दिसंबर तक के जीनोम सिक्वेसिंग में सामने आया कि कुल सैंपल में से ओमिक्रोन के 38 प्रतिशत केस हैं.
बंगाल में स्कूल-कॉलेज हो सकते हैं बंद : कोविड की संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए स्कूल-कॉलेज कुछ समय के लिए बंद किये जा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर दफ्तरों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलाया जायेगा.
देश के सात राज्यों में नाइट-कर्फ्यू: इसके अलावा देश में तेजी से बढ़ ओमिक्रॉन के मामले को देखते हुए 7 राज्यों ने और केंद्रशासित प्रदेशों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है.
डब्ल्यूएचओ ने किया आगाह: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बार फिर आगाह किया है. महामारी के फिर से गंभीर होने का संकेत देते हुए कहा कि दुनियाभर में पिछले हफ्ते कोरोना के मामलों में उससे पहले के हफ्ते की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अपनी साप्ताहिक महामारी संबंधी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका महाद्वीप के देशों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है.
Posted by: Pritish Sahay