वायरल वीडियो में नोट चाटकर कोरोना फैलाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नासिक के एक व्यक्ति (38) को कोरोना वायरस से जुड़ा एक टिक टॉक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस वीडियों में वह कथित तौर पर नोटों को चाटते और उनसे अपनी नाक पोंछते हुए और यह कहते हुए दिख रहा है कि कोरोना वायरस अल्लाह की सजा है जिसका कोई इलाज नहीं है.

By PankajKumar Pathak | April 3, 2020 10:10 PM
an image

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक के एक व्यक्ति (38) को कोरोना वायरस से जुड़ा एक टिक टॉक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस वीडियों में वह कथित तौर पर नोटों को चाटते और उनसे अपनी नाक पोंछते हुए और यह कहते हुए दिख रहा है कि कोरोना वायरस अल्लाह की सजा है जिसका कोई इलाज नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात CISF के 11 जवानों में से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव

एक अधिकारी ने बताया कि सय्यद जमील सय्यद बाबू को मालेगांव में रमजानपुरा थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया, “उसने वीडियो में यह भी कहा कि महामारी अभी और फैलेगी. वीडियो के वायरल होने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे मालेगांव की एक स्थानीय अदालत द्वारा सात अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.”

सोशल साइट पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कोरोना को लेकर तरह – तरह की अफवाह है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त टिप्पणी की है. कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक फेक न्यूज है सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की औऱ सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया और फेक न्यूज से निपटने के लिए कई विंग बनाये हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह कोरोना वायरस पर रियल टाइम इन्फॉर्मेशन के लिए 24 घंटे में एक पोर्टल बनाये, जिससे फेक न्यूज के जरिये फैलाये जा रहे डर से निपटा जा सके. बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच बड़े शहरों से कामगारों के पलायन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च को सुनवाई आगे बढ़ाते हुए यह बात कही.

Exit mobile version