COVID-19 : वैक्सीन बनने से पहले ही खत्म हो जाएगा कोरोना ? इस वैज्ञानिक ने किया दावा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के कैंसर प्रोग्राम के पूर्व डायरेक्टर (Former director of the World Health Organization's cancer program ) प्रोफेसर करोल सिकोरा (Professor Karol Sikora) ने एक ट्वीट किया और दावा किया कि कोरोना वायरस वैक्सीन बनने से पहले ही खुद खत्म हो जाएगा.
नयी दिल्ली : दुनिया कोरोना वायरस महामारी से निजात पाने के लिए दिन-रात कई तरह के उपाय कर रहा है, लेकिन अब तक इस महामारी से लड़ने के लिए न तो कोई दवा बन पायी है और न ही कोई वैक्सीन की ही खोज की गयी है. इसबीच एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि वैक्सीन बनने से पहले ही कोरोना वायरस खुद से खत्म हो जाएगा.
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन के कैंसर प्रोग्राम के पूर्व डायरेक्टर प्रोफेसर करोल सिकोरा ने एक ट्वीट किया और दावा किया कि कोरोना वायरस वैक्सीन बनने से पहले ही खुद खत्म हो जाएगा.
There is a real chance that the virus will burn out naturally before any vaccine is developed.
We are seeing a roughly similar pattern everywhere – I suspect we have more immunity than estimated.
We need to keep slowing the virus, but it could be petering out by itself.
— Professor Karol Sikora (@ProfKarolSikora) May 16, 2020
उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, कोरोना वायरस के खिलाफ हर जगह एक जैसा ही पैटर्न दिखाई पड़ रहा है. मुझे संदेह है कि हमारे अंदर जितना अनुमान लगाया गया था, उससे ज्यादा रोग प्रतिरोधक क्षमता है. हमें इस वायरस को लगातार धीमा करना है, लेकिन यह अपने आप ही बहुत कमजोर हो सकता है. यह मेरा अनुमान है कि ऐसा संभव हो सकता है.
मालूम हो इस समय दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना महामारी से संकट में हैं और अब तक पूरी दुनिया में करीब 45 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही 3 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका हुआ है. अमेरिका में अब तक 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 87 हजार से अधिक की मौत भी हो गयी है. बड़ी बात है कि यहां अब भी नये केसों में कमी नहीं आ रही है.
Also Read: मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को मिलेगा काम, जानें कैसे बना सकते हैं जॉब कार्ड
भारत की बात करें तो यहां का आंकड़ा भी सबसे अधिक संक्रमित होने वाले देशों में पहुंच चुका है. भारत में चीन को पीछे छोड़ते हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96169 हो गयी है और 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत के लिए बड़ी राहत की खबर है कि यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अधिक है. भारत में ठीक होने वालों की संख्या 36823 हो गयी है. भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. वहां अब तक 33 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1198 लोगों की मौत भी हो गयी है.