Coronavirus: कोरोना के XBB वैरिएंट से मच सकती है पांच गुना अधिक तबाही, देखें वायरल मैसेज का सच

कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर वायरल हो रहे मैसेज की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने की. जिसमें पाया गया कि कोरोना के नये वैरिएंट XBB को लेकर जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फेक है. ऐसी कोई भी वैरिएंट की पुष्टि नहीं की गयी है.

By ArbindKumar Mishra | December 25, 2022 1:01 PM
an image

चीन में कोरोना के बढ़ते मामले ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है. भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गयी है. अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर लौट रहे यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसे यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिववार्य कर दिया गया है. कोरोना की बढ़ती चिंता के बीच सोशल मीडिया में कई फेक खबरें भी तेजी से वायरल होने लगी हैं. जिसपर एकदम से विश्वास करना खतरनाक हो सकता है. इस समय भी सोशल मीडिया पर एक मैसेजे से शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कोरोना के XBB वैरिएंट दुनिया भर में पांच गुना अधिक तबाही मचा सकता है. तो आइये मैसेज में क्या दावा किया जा रहा है और वायरल मैसेज की सच्चाई है, इसकी पड़ताल करते हैं.

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा

वायरल मैसेज को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के नये वैरिएंट XBB से पांच गुना अधिक तबाही मच सकती है. इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया है, जिसमें लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गयी है और लिखा गया है कि कोरोना का नया वैरिएंट XBB अधिक खतरनाक है. वायरल मैसेज में लक्ष्ण भी बताया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि इसमें न तो खांसी होती है और न ही बुखार. इसमें ज्वाइंट पेन, सिर में दर्द, गर्दन में दर्द आदी परेशानी हो सकती है.

कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर वायरल हो रहे मैसेज का सच

कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर वायरल हो रहे मैसेज की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने की. जिसमें पाया गया कि कोरोना के नये वैरिएंट XBB को लेकर जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फेक है. ऐसी कोई भी वैरिएंट की पुष्टि नहीं की गयी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने फेक मैसेज को शेयर करते हुए कहा, COVID19 के XBB वैरिएंट के संबंध में कुछ व्हाट्सएप समूहों में संदेश प्रसारित हो रहे हैं, जो पूरी तरह से फेक और भ्रामक हैं.

फेक और भ्रामक खबरों से रहें सावधान

कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया में कई तरह के मैसेज पहले भी वायरल हुए थे और अब जब दुनिया भर में फिर से खतरा बढ़ने लगा है, तो ऐसे कई भ्रामक मैसेज आपके पास भी गुजरेंगे. लेकिन इस महामारी के समय में हमें हमेशा चौकन्ना रहना होगा. जबतक स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि नहीं की जाती है, फेक और भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें. सोशल मीडिया में वायरल मैसेजे या खबर को दूसरों के पास शेयर करने से पहले उसकी हर हाल में पुष्टि कर लें.

Also Read: PIB Fact Check: बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6 हजार का भत्ता दे रही सरकार, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

Exit mobile version