Coronavirus XBB Variant: भारत में बढ़ रहा कोरोना XBB 1.5 वैरिएंट का खतरा, अबतक पाये गये 8 मामले

अमेरिका में नये वैरिएंट XBB 1.5 के कारण कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जबकि चीन में भी कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे नये वैरिएंट बीएफ.7 का ही सबसे बड़ा रोल रहा है.

By ArbindKumar Mishra | January 10, 2023 6:41 AM

भारत में कोरोना के XBB 1.5 वैरिएंट का एक नया मामला पाया गया है जिससे देश में वायरस के इस वैरिएंट से संबंधित मामलों की कुल संख्या बढ़कर आठ हो गई है. भारत में कोरोना के नये वैरिएंट का दहश्त धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

अमेरिका में XBB 1.5 वैरिएंट के कारण बढ़ रहे कोरोना के मामले

अमेरिका में नये वैरिएंट XBB 1.5 के कारण कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जबकि चीन में भी कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे नये वैरिएंट बीएफ.7 का ही सबसे बड़ा रोल रहा है.

उत्तराखंड में नये वैरिएंट का आया नया मामला

भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संगठन (इंसाकोग) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित स्वरूप का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 वैरिएंट से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक-एक मामला कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था. एक्सबीबी.1.5 स्वरूप, ओमिक्रोन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है, जो ओमिक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 सब वैरिएंट का recombination है. संयुक्त रूप से एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं.

Also Read: Covovax Vaccine: अदार पूनावाला ने बताया, कोवोवैक्स को कोरोना के बूस्टर डोज के रूप में कब मिलेगी मंजूरी

भारत के इन राज्यों में कोरोना के नये वैरिएंट बीएफ.7 के भी मामले सामने आये

इंसाकोग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि बीएफ.7 वैरिएंट के नौ मामले पाए गए हैं, जो स्पष्ट रूप से चीन में कोविड-19 की लहर के लिए जिम्मेदार है. पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन उपस्वरूप बीएफ.7 के चार मामले, गुजरात और हरियाणा में दो-दो तथा ओडिशा में एक मामला दर्ज किया गया है. इंसाकोग देशभर में सार्स-कोव-2 की जिनोमिक निगरानी की रिपोर्ट देता है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नये मामले

चीन में भले की कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत के लिए राहत की खबर है कि यहां नये वैरिएंट की एंट्री के बावजूद नये मामलों में अधिक उछाल नहीं आयी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नये मामले सामने आये हैं, जिससे संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,80,094 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,371 रह गई है. कोविड-19 से भारत में अभी तक 5,30,721 लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version