कोरोना XBB.1.16 वैरिएंट से बढ़ा खतरा, अगले 10 दिन भारत में आयेंगे सबसे ज्यादा मामले, अलर्ट जारी

भारत में कोविड स्थानिक चरण की ओर बढ़ रहा है, इसलिए मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ते रह सकते हैं जिसके बाद इसमें कमी आएगी. सूत्रों ने कहा कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है.

By ArbindKumar Mishra | April 12, 2023 5:06 PM
an image

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके पीछे नये XBB.1.16 वैरिएंट को बताया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है कि भारत में अगले 10 से 12 दिन में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा आ सकते हैं. इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से देश में बढ़ा कोरोना का खतरा

भारत में कोविड स्थानिक चरण की ओर बढ़ रहा है, इसलिए मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ते रह सकते हैं जिसके बाद इसमें कमी आएगी. सूत्रों ने कहा कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है. कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से हो रही है जो कि ओमीक्रोन का एक उपस्वरूप है. ओमीक्रोन व इसके उपस्वरूप अब भी प्रभावी स्वरूप बने हुए हैं. एक्सबीबी.1.16 की पूर्व मौजूदगी इस साल फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 35.8 प्रतिशत हो गयी.

देश में 223 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 7,830 दैनिक मामले सामने आए

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,76,002 हो गई. ये पिछले 223 दिन में भारत में दर्ज किए गए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इससे पहले, देश में पिछले साल एक सितंबर को संक्रमण के सर्वाधिक 7,946 दैनिक मामले सामने आए थे. वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215 पर पहुंच गई है.

Also Read: कोरोना को लेकर चीनी वैज्ञानिकों का नया दावा, वुहान के बाजार में इंसानों ने लाया वायरस!

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 10 लोगों की मौत

दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो तथा गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई. साथ ही, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में पांच नाम और जोड़े हैं.

देश में कोरोना के कुल 40,215 मरीज

देश में अभी 40,215 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,04,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Exit mobile version