Coronavirus: दवा निर्माता कंपनी जायडस ने भारत सरकार को अपनी तीन-डोज वाली कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) ‘ZyCoV-D’ की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि, जायडस निजी बाजार में वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि जायडस की कोरोना के तीन डोज है. इस वैक्सीन की सबसे खास बात यह है कि, यह नेजल वैक्सीन है, जिसे नाक के जरिए दिया जाता है.
Zydus has started supplies of its three-dose COVID-19 vaccine ZyCoV-D to Govt of India. The pharmaceutical company is also planning to make the vaccine available in the private market: Company statement
— ANI (@ANI) February 2, 2022
गौरतलब है कि देश में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,61,386 लाख नए मामले सामने आये हैं. जबकि, कोरोना से 1,733 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, महामारी के कुल मामलों की संख्या 4.16 करोड़ से ज्यादा हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 1,733 मरीजों की ताजा मौत के बाद मृतकों की आकड़ा बढ़कर 4,97,975 हो गया है. वहीं,उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,21,456 मामलों की कमी आयी है.
संक्रमण के कुल मामलों का 4.20 फीसदी मरीज अभी इलाजरत हैं. जबकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 94.60 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 9.26 फीसदी है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 14.15 फीसदी है. वहीं, अब तक देश में 167.29 करोड़ से अधिक कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Coronavirus: अमेरिका में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को लगेगा टीका! फाइजर कर रहा है टीके के लिए आवेदन
Posted by: Pritish Sahay