12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जायडस भी लड़ेगा कोरोना से जंग, शुरू हुई ‘ZyCoV-D’ की आपूर्ति, निजी बाजार में उतारने की भी तैयारी

Coronavirus: दवा निर्माता कंपनी जायडस ने भारत सरकार को अपनी तीन-डोज वाली कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) 'ZyCoV-D' की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि, जायडस निजी बाजार में वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है.

Coronavirus: दवा निर्माता कंपनी जायडस ने भारत सरकार को अपनी तीन-डोज वाली कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) ‘ZyCoV-D’ की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि, जायडस निजी बाजार में वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि जायडस की कोरोना के तीन डोज है. इस वैक्सीन की सबसे खास बात यह है कि, यह नेजल वैक्सीन है, जिसे नाक के जरिए दिया जाता है.

गौरतलब है कि देश में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,61,386 लाख नए मामले सामने आये हैं. जबकि, कोरोना से 1,733 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, महामारी के कुल मामलों की संख्या 4.16 करोड़ से ज्यादा हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 1,733 मरीजों की ताजा मौत के बाद मृतकों की आकड़ा बढ़कर 4,97,975 हो गया है. वहीं,उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,21,456 मामलों की कमी आयी है.

संक्रमण के कुल मामलों का 4.20 फीसदी मरीज अभी इलाजरत हैं. जबकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 94.60 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 9.26 फीसदी है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 14.15 फीसदी है. वहीं, अब तक देश में 167.29 करोड़ से अधिक कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Coronavirus: अमेरिका में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को लगेगा टीका! फाइजर कर रहा है टीके के लिए आवेदन

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें