कोरोना वायरस को लेकर बेंगलुरु से चौंकाने वाली खबर आ रही है. दरअसल बेंगलुरु से 3000 कोरोना संक्रमितों का कोई अता-पता नहीं चल पा रह है. बताया जा रहा है कि सभी 3000 लोग कोरोना जांच से पॉजिटिव पाये गये हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीबीएमपी कमिश्नर एन मंजुनाथ प्रसाद ने बताया कि शुरुआत से लेकर अभी तक जो भी जांच सैंपल लैब से जाच के लिए लाये गये थे, उनमें से 3338 ऐसे लोग हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पर उनका पता नहीं चल पा रहा है, उन्होंने बताया कि हम उनका पता करने की कोशिश कर रहे हैं. परेशानी इसलिए हो रही है क्योंकि जांच के दौरान उन लोगों ने लैब से गलत पता दिया था.
कर्नाटक में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,072 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5,072 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 90,942 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं इस अवधि में संक्रमण से 72 लोग की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,796 लोग की मौत हुई है.
शनिवार को 2,403 लोग को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. विभाग के अनुसार, आज आए कुल 5,072 नए मामलों में से 2,036 अकेले बेंगलुरु सदर से आए हैं. इससे पहले राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 5,030 मामले 23 जुलाई को आए थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 25 जुलाई की शाम तक राज्य में कुल 90,942 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
देश से कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहै हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 48,661 मरीज सामने आए हैं. वहीं 705 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही देश से कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,85,522 हो गयी है. देश से अबतक संक्रमण से कुल 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है.अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 8,85,577 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि फिलहाल 4,67,882 केस ऐक्टिव हैं. इससे पहले शनिवार को 48,916 मरीज मिले थे. वहीं 757 ने जान गंवाई थी.
Posted By: Pawan Singh