17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana : आखिर प्रसव के दौरान महिला के पेट में कैसे छूटा रुई? जांच जारी

Haryana : हरियाणा के सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला के पेट में रुई छोड़ने का आरोप लगाया गया है. दावा किया गया कि पेट से रुई निकला.

Haryana : अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला के पेट में रुई छोड़ने का मामला हरियाणा से सामने आया है. मामला जींद जिले में स्थित सिविल अस्पताल का है. प्रसूति वार्ड में प्रसव के दौरान महिला के पेट में कथित तौर पर रुई छोड़ने के मामले की जांच शुरू की गई है. मामले के जांच अधिकारी नियुक्ति किए गए डॉक्टर अरविंद और महिला रोग उपचार विशेषज्ञ डॉ. मंजू सिंगला ने शिकायतकर्ता और आरोपी स्वास्थ्यकर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन शिकायतकर्ता नहीं पहुंच सका. घर पर बच्ची के जन्म से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होने की वजह से उन्होंने आने में असमर्थता जताई.

घर जाने के बाद महिला को होने लगा दर्द

जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को अब मंगलवार को बुलाया गया है. खबरों की मानें तो, सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव के निवासी युवक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. गोपाल गोयल को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 21 अक्टूबर को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शिकायत में कहा गया है कि 22 अक्टूबर को उसकी पत्नी की ‘नॉर्मल डिलीवरी’ हुई और बच्ची का जन्म हुआ. 2 दिन बाद उसकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन घर जाने के बाद पत्नी को दर्द होने लगा. पत्नी को घर पर दवाइयां दी गईं, लेकिन उसे आराम नहीं हुआ, जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके शरीर से रुई जैसा कुछ बाहर निकल रहा है.

Read Also : Haryana Mob Lynching : साबिर नहीं खा रहा था गोमांस, लैब जांच से हुआ खुलासा, कर दी गई थी पीट-पीटकर हत्या

महिला के पेट से रुई निकली

शिकायत में दावा किया गया है कि इसके बाद परिजन उसे दोबारा सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां उसके पेट से रुई निकला. इसके बाद महिला के पति ने सीएमओ गोयल को शिकायत दी और लापरवाही करने वाले चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें