UP BJP: यूपी बीजेपी में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की उलटी गिनती शुरू, जानें कब होगा ऐलान
UP BJP: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा में अभी कुछ और दिन लग सकते हैं.
UP BJP: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा में अभी कुछ और दिन लग सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अनुसार, जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा 22 या 23 जनवरी को होगी. बचे हुए जिलों के लिए आवेदनों की समीक्षा के लिए प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 18 या 19 जनवरी को बुलाई जाएगी, जहां इन पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के लगभग 10 जिलों में अभी तक विभिन्न कारणों से जिलाध्यक्ष पद के आवेदनों की स्क्रीनिंग नहीं हो सकी है. इन आवेदनों पर विचार करने के लिए प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद कुछ और बैठकें भी आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के लिए नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी.
इस बीच, जिलाध्यक्ष पद के दावेदार लखनऊ और दिल्ली में अपनी उम्मीदवारी को मजबूत करने में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार, कई नए चेहरे भी इस दौड़ में शामिल हैं और अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए जोड़तोड़ कर रहे हैं. हालांकि, अंतिम निर्णय लखनऊ से होते हुए दिल्ली से ही आएगा. नए दावेदार भी गणित बनाकर अपनी उम्मीदों को पूरा करने के प्रयास में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें: प्रेम में डूबे नाग-नागिन पर लड़के ने लगा दी छलांग, देखें वीडियो