Himachal Election Result 2022: वोटों की गिनती जारी, शिमला के मतगणना केंद्र की देखें तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों के चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर सबकी नजर टिकी है. ऐसे में शिमला के मतगणना केंद्र से कुछ तस्वीरें सामने आई है, आइए उनपर डालते हैं एक नजर...

By Bimla Kumari | December 8, 2022 10:19 AM
undefined
Himachal election result 2022: वोटों की गिनती जारी, शिमला के मतगणना केंद्र की देखें तस्वीरें 7

Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है, शिमला के एक मतगणना केंद्र से सीधी तस्वीर देखें.

Himachal election result 2022: वोटों की गिनती जारी, शिमला के मतगणना केंद्र की देखें तस्वीरें 8

Himachal Election Result 2022: राज्य भर में 59 स्थानों पर 68 मतगणना हॉल है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत सुरक्षा कर्मियों सहित 10,000 ड्यूटी स्टाफ को तैनात किया गया है.

Also Read: Himachal Election Result 2022 Live: हिमाचल में त्रिशंकु सरकार की आशंका, BJP 33 और कांग्रेस 32 सीट पर आगे
Himachal election result 2022: वोटों की गिनती जारी, शिमला के मतगणना केंद्र की देखें तस्वीरें 9

Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां करीब 75.6 फीसद मतदान दर्ज किया गया था.

Himachal election result 2022: वोटों की गिनती जारी, शिमला के मतगणना केंद्र की देखें तस्वीरें 10

बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी (आरडीपी) जैसी पार्टियां भी मैदान में हैं.

Himachal election result 2022: वोटों की गिनती जारी, शिमला के मतगणना केंद्र की देखें तस्वीरें 11

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर करीब 66 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव में कुल 55,92,828 मतदाताओं में से 28,54,945 पुरुष, जबकि 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर ने अपना वोट दिया. मतगणना के लिए 59 स्थानों पर 68 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

Himachal election result 2022: वोटों की गिनती जारी, शिमला के मतगणना केंद्र की देखें तस्वीरें 12

हिमाचल प्रदेश के सभी सीटों के शुरूआती रूझान आने लगे हैं. बता दें कि भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है देखने के मिल रही है. इसके अलावा अन्य भी तीन सीटों पर आगे है.

Next Article

Exit mobile version