Loading election data...

‘INDIA’ और ‘Bharat’ पर जंग शुरू, बोले बीजेपी सांसद- भारत शब्द हमारी संस्कृति का प्रतीक और इंडिया…

बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव के बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जी-20 डिनर के लिए जो न्योता भेजा है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है.

By Amitabh Kumar | September 5, 2023 2:08 PM

बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मांग की है कि देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किया जाना चाहिए. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि पूरा देश मांग कर रहा है कि हमें ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. ‘इंडिया’ शब्द अंग्रेजों द्वारा दी गई एक गाली है जबकि ‘भारत’ शब्द… हमारी संस्कृति का प्रतीक…मैं चाहता हूं कि हमारे संविधान में बदलाव हो और इसमें ‘भारत’ शब्द जोड़ा जाए..

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि खबर सचमुच सही है. राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी-20 डिनर के लिए सामान्य ‘President of India’ के बजाय ‘President of Bharat’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है. जी-20 डिनर के लिए जो न्योता भेजा है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. यदि संविधान के आर्टिकल वन को पढ़ें तो उसमें लिखा है कि भारत जो कि इंडिया है एक राज्यों का समूह होगा. कांग्रेस नेता ने लिखा कि अब तो राज्यों के समूह पर भी खतरा मंडरा रहा है.

अगले ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा कि मिस्टर मोदी इतिहास को विकृत करना और भारत को विभाजित करना चाहते हैं. भारत जो है, वो राज्यों का संघ है… लेकिन हम विचलित नहीं होंगे. आख़िर क्या है India पार्टियों का उद्देश्य? यह भारत है-सद्भाव, मैत्री, मेल-मिलाप और विश्वास लाना इसका उद्देश्य है.

जुड़ेगा भारत

जीतेगा इंडिया!


हमें अपने भारत और इंडिया पर गर्व

कांग्रेस संसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘इंडिया’ शब्द से यह सहम गए हैं. क्या वे इस हद तक चले जाएंगे कि वे संविधान बदल देंगे? संविधान में लिखा है, ‘इंडिया दैट इज़ भारत’… भाजपा के अंदर का डर मोदी जी का भय दिखाता है. इधर INDIA का गठन हुआ उधर बीजेपी का बोरिया बिस्तर समेटना शुरू हुआ… आप ‘इंडिया’ शब्द को धरती से नहीं मिटा सकते. हमें अपने भारत और इंडिया पर गर्व है.


Also Read: ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत…’, मोदी सरकार ने बदला INDIA का नाम, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया ये दावा

केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के दावे पर कि राष्ट्रपति भवन में G-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर भेजा गया है के सवाल पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत से हर किसी को प्यार है और हर देश वासी को प्यार है। अब जिनको भारत से प्यार नहीं वह इस पर सवाल उठाएंगे.

जयराम रमेश के ‘भारत’ वाले ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि ‘भारत’ बोलने और लिखने पर क्यों दिक्कत हो रही है. पुरातत्व काल में हमारे देश का नाम भारत है और संविधान में भी इसको स्पष्ट किया है. बेवजह और जानबूझकर भ्रम पैदा कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

न आप हमसे इंडिया छीन पाएंगे और न ही भारत : मनोज झा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस दावे पर कि राष्ट्रपति भवन में जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर भेजा गया था, राजद सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं जब हमने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा था. इसके बाद बीजेपी ने ‘रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ की जगह ‘रिपब्लिक ऑफ भारत’ लिखकर निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है. संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है ‘इंडिया दैट इज भारत’… न आप हमसे इंडिया छीन पाएंगे और न ही भारत…

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस दावे पर कि राष्ट्रपति भवन में जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर भेजा गया पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें(कांग्रेस) हर चीज़ पर आपत्ति है. उन्हें आपत्ति रहे, मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या ऐतराज है? मैं एक भारतवासी हूं, मेरे देश का नाम पहले भी भारत था, आज भी भारत है और आगे भी भारत रहेगा। इसमें कांग्रेस को क्या आपत्ति है वही बताएं और अगर आपत्ति है तो इसका इलाज वे ही ढूंढें.

यह देश के साथ गद्दारी : केजरीवाल

राष्ट्रपति भवन में जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर भेजे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी पार्टी का गठबंधन ‘INDIA’ बन जाता है तो वे (बीजेपी) देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है, किसी एक पार्टी का नहीं.. अगर कल INDIA गठबंधन का नाम बदलकर भारत रख लिया जाता तो क्या वे (बीजेपी) भारत का नाम भी बदल देंगे? भाजपा के वोट कम ना हो जाएं इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं. यह देश के साथ गद्दारी है.

अचानक ऐसा क्या बदल गया कि हमें केवल भारत का इस्तेमाल करना चाहिए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि हम सभी जानते हैं कि इंडिया भारत है लेकिन दुनिया हमें इंडिया के रूप में जानती है. उन्होंने पूछा कि अचानक ऐसा क्या बदल गया कि हमें केवल भारत का इस्तेमाल करना चाहिए. देश में इतिहास को दोबारा लिखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version