17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teesta Setalvad: तीस्ता सीतलवाड़ को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, जानें क्या है मामला

गुरजात दंगे की आरोपी तीस्ता सीतलवाड़ को अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं, सुनवाई के दौरान सीतलवाड़ ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा को लेकर अपील की है.

गुजरात दंगा मामले में आरोपी तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) और आरबी श्रीकुमार (RB Sreekumar) को मेट्रोपॉलिटन कोर्ट (Metropolitan court) ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. लोक अभियोजक अमित पटेल ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की और रिमांड की मांग नहीं की है. वहीं, कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने को कहा है. गौरतलब है कि गुजरात पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते ने तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई से गिरफ्तार किया था. इसके बाद एटीएस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी को सौंप दिया था.


तीस्ता ने सुरक्षा को लेकर कोर्ट से की अपील

कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी तीस्ता सीतलवाड़ ने कहा कि पुलिस 6-7 घंटे से अधिक पूछताछ नहीं करती है. यह सिर्फ समय की बर्बादी है. उन्होंने कहा, 6 से अधिक महिला पुलिस अधिकारियों की मुझ पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त की गई है. तीस्ता ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी सुरक्षा मुहैया को लेकर भी अपील की. उन्होंने काह कि गुजरात दंगे के कई आरोपी जेल में बंद है, जिससे उन्हें जान का खतरा हो सकता है. सरकारी वकील के अनुसार तीस्ता को जेल मैन्युअल के मुताबिक सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.

पीएम मोदी को कोर्ट ने दी क्लीन चिट

बता दें कि गुजरात दंगा मामले में कोर्ट ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. इसपर जाकिया जाफरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया था. सुप्रिम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देते हुए गुजरात दंगे में सीतलवाड़ की भूमिका को संदिग्ध माना था. दरअसल कोर्ट ने सुनवाई में कहा था कि वे इस मामले में लगातार घुस रहीं है. वहीं, सीतलवाड़ जाकिया जाफरी की भावनाओं का लगातार इस्तेमाल कर रहीं हैं.

Also Read: तीस्ता सीतलवाड़ से पद्म श्री वापस लिया जाये, मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग
सीतवाड़ पर घोटाले का आरोप

सीतलवाड़ पर गुलबर्ग सोसायटी को 2002 के दंगा संग्रहालय में बदलने के लिए जुटाई गई राशि में 1.51 करोड रुपये के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए गुलबर्ग सोसायटी कोष में धोखाधड़ी करने का आरोप लगता हुए जांच करने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें