19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्येंद्र जैन समेत आम आदमी पार्टी के 5 नेता मुश्किल में, कोर्ट ने भेजा समन, जानें क्या है पूरा मामला

सत्येंद्र जैन समेत आम आदमी पार्टी के 5 नेता मुश्किल में, कोर्ट ने भेजा समन, जानें क्या है पूरा मामला...

नयी दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) समेत आम आदमी पार्टी (AAP) के 5 नेताओं को कोर्ट ने समन जारी किया है. जिन लोगों को कोर्ट ने समन जारी किया है, उनमें आतिशी मरलेना (Aatishi Marlena), राघव चड्ढा (Raghav Chadha), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) और दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) के नाम शामिल हैं. सभी को अवमानना मामले में नोटिस जारी किया गया है.

सत्येंद्र के साथ 4 अन्य नेता भी हैं लपेटे में

सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अन्य चार नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने 11 दिसंबर 2020 को ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं और भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी (North MCD) पर ‘आधारहीन आरोप’ लगाये थे. केस भाजपा (BJP) के एक पार्षद ने दाखिल किया था. जस्टिस रवींद्र कुमार पांडेय ने बुधवार को नोटिस जारी किया.

प्रथम दृष्ट्या दोषी माने जा रहे सत्येंद्र जैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या आरोपी इस मामले में दोषी प्रतीत होता है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 499/500 और आईपीसी की धारा 34 के तहत वह सजा के हकदार हैं. कोर्ट ने सिविल लाइंस थाना के एसएचओ के जरिये आरोपियों को 14 मार्च को दिन में 2 बजे तक समन का तामिला कराने का आदेश दिया है.

Also Read: सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा- पंजाब चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है
जान-बूझकर गलत बयान देने के आरोप

कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने गलत इरादे से याचिकाकर्ता को जनता के बीच में बदनाम करने और उनको नीचा दिखाने के लिए अपमानजनक टिप्पणी की. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में उस टिप्पणी के आधार पर समाचार प्रकाशित हुए. कोर्ट ने यह भी कहा है कि आरोपी ने दूसरी पार्टी के नेताओं की छवि को खराब करनेके लिए जान बूझकर गलत बयान दिये, ताकि इसका लाभ उसे मिल सके.


छैल बिहारी गोस्वामी ने दायर की थी याचिका

भारतीय जनता पार्टी के नेता छैल बिहारी गोस्वामी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उत्तरी दिल्ली के नारायणा नगर निगम के पार्षद छैल बिहारी गोस्वामी ने अपनी याचिका में कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने उत्तरी एमसीडी में 1,400 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं.

Also Read: भारत में तीसरी और दिल्ली में आ चुकी है पांचवी लहर, सत्येंद्र जैन बोले- आज आ सकते हैं 10 हजार कोरोना केस
दुर्गेश पाठक ने भी लगाये थे गंभीर आरोप

छैल बिहारी ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि दुर्गेश पाठक ने नॉर्थ एमसीडी पर गलत तरीके से 1,400 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने और उसकी बंदरबांट करने के भी आरोप लगाये हैं. श्री गोस्वामी ने कहा है कि दुर्गेश पाठक ने यह भी कहा कि भाजपा और उसके पार्षदों ने नगर निगमों को ‘भ्रष्टाचार के केंद्र’ में तब्दील कर दिया है. उनके बयान का फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया गया.

आम आदमी पार्टी ने समाचार प्रकाशित करवाये

याचिका में यह भी कहा गया है कि आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक के आरोपों का फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग तो किया ही, 2 नवंबर 2020 को बहुत सारे समाचार पत्रों में प्रकाशित भी करवाया. साथ ही यह भी कहा है कि 11 दिसंबर 2020 को सत्येंद्र जैन ने कई ‘आधारहीन आरोप’ लगाते हुए भाजपा नेताओं और नॉर्थ एमसीडी के खिलाफ ट्वीट किये थे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें