15-18 वर्ष के बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज की होंगी ये शर्तें

15 से 18 साल के बीच के बच्चों को वैक्सीन पर केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. जानें गाइडलाइंस में क्या हैं खास बातें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 6:39 AM
an image

नयी दिल्ली: भारत में भी अब 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण (Vaccination of Children) जल्द ही शुरू होने वाला है. साथ ही सरकार ने कहा है कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, जो कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, को तीसरा डोज भी दिया जायेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये.

इन दिशा-निर्देशों के अनुसार, तीन जनवरी से 15 से 18 साल के आयु वर्ग के किशोरों के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सीन (Covaxin) कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प होगा. 3 जनवरी से प्रभाव में आने वाले दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और हृदय रोग जैसी कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे नागरिकों को टीके की तीसरी खुराक दी जायेगी.

गाइडलाइन में कहा गया है कि दूसरी खुराक लगाये जाने की तारीख से 9 महीने या 39 सप्ताह बाद ही तीसरी खुराक दी जायेगी. को-विन (Co-win) प्लेटफॉर्म पर मौजूदा खाते में पंजीकरण करके ही तीसरी या अतिरिक्त खुराक लगवा सकेंगे.

  • 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा.

  • 15-18 साल की आयु के लाभार्थियों को सिर्फ कोवैक्सीन (Covaxin) ही दी जायेगी.

  • वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों (HCW) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (FLW) को, 10 जनवरी 2022 से तीसरी डोज दी जायेगी

28 दिसंबर को राज्यों के साथ बैठक करेगी केंद्र सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मंगलवार (28 दिसंबर) को दिन में 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए और स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और हृदय रोग जैसी कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके की तीसरी खुराक लगाने के लिए रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

Also Read: बच्चों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्रालय जारी करेगा गाइडलाइन, 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को लगेगा वैक्सीन

दिशा-निर्देशों के अनुसार, ‘15 साल या इससे अधिक आयु के लोग को-विन (Cowin) पर पंजीकरण करा सकेंगे. दूसरे शब्दों में कहें, तो जिनका जन्म वर्ष 2007 या इससे पहले का है, वे पात्र होंगे.’ इनमें कहा गया है कि लाभार्थी एक मौजूदा को-विन खाते के माध्यम से ऑनलाइन स्व-पंजीकरण करा सकते हैं और मोबाइल फोन नंबर से नया खाता बना सकते हैं. यह सुविधा केवल सभी पात्र नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी.

10 जनवरी से डॉक्टर की सलाह पर लगेगी तीसरी डोज

दिशा-निर्देश के अनुसार, ‘ऐसे लाभार्थियों के लिए टीकाकरण के लिए विकल्प केवल कोवैक्सीन (Covaxin) का होगा, क्योंकि 15 से 17 साल के आयु वर्ग के लिए आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध टीका केवल यही है.’ कुछ बीमारियों से ग्रस्त 60 साल या इससे अधिक आयु के जिन लोगों ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा रखी हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी से तीसरी अतिरिक्त लगायी जा सकेगी.

Also Read: नाक से दिया जायेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज! डीजीसीआई को भारत बायोटेक ने दिया आवेदन

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए सरकार ने बच्चों के टीकाकरण का भी फैसला किया है. हालांकि, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉ संजय कुमार राय ने इस फैसले को अदूरदर्शी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इसके फायदे कम होंगे, लेकिन नुकसान ज्यादा होने की संभावना है.

बहरहाल, ओमिक्रॉन वेरिएंट, जिसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VOC) कहा गया है, दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा है. भारत में भी इसके 400 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. वैक्सीन के वैज्ञानिक साक्ष्य, ग्लोबल प्रैक्टिस और नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के साथ-साथ स्टैंडिंग टेक्निकल साइंटिफिक के इनपुट/सुझावों के बाद एहतियाततन बच्चों के वैक्सीनेशन को सरकार ने मंजूरी दी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version