COVID-19 Vaccine News भारत बायोटेक ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोवैक्सिन (COVAXIN) का मूल्यांकन अमेरिका में एक कोरोना वैक्सीन उम्मीदवार के रूप में किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि आक्यूजेन ने घोषणा की है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने कोवैक्सिन के रूप में कोरोना वैक्सीन उम्मीदवार को मंजूरी दी है.
आक्यूजेन अमेरिका और कनाडा में कोवैक्सिन का सह-विकास कर रहा है. भारत बायोटेक ने बताया कि आक्यूजेन ने एलान किया है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कोवाक्सिन को कोरोना वैक्सीन के उम्मीदवार के रूप में मंजूरी दे दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 31 जनवरी तक 13 देशों में कोवाक्सिन को पहले ही आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) में जगह दी जा चुकी है.
COVAXIN will be evaluated as a COVID-19 vaccine candidate in the United States: Bharat Biotech pic.twitter.com/llgAZfN02U
— ANI (@ANI) February 19, 2022
कोवैक्सिन को 24 दिसंबर, 2021 को 12 से 18 वर्ष की आयु के राष्ट्रीय नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) द्वारा ईयूएल प्रदान किया गया था. बता दें कि कोवैक्सिन भारत बायोटेक द्वारा निर्मित भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन है और इसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (NIV) के सहयोग से विकसित किया गया है। इस वैक्सीन को होल-विरियन इनएक्टिवेटेड वेरो सेल-व्युत्पन्न प्लेटफार्म तकनीक का उपयोग करके विकसित किया गया है.
Also Read: Terrorism Conspiracy Case: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में 8 जगहों पर छापेमारी की